Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BCCI की प्लानिंग से खफा कोहली! कहा-सीरीज के लिए और समय मिलना चाहिए

BCCI की प्लानिंग से खफा कोहली! कहा-सीरीज के लिए और समय मिलना चाहिए

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बीसीसीआई को जमकर कोसा है.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
टीम इंडिया की फिटनेस में बड़ा बदलाव लाए हैं विराट कोहली
i
टीम इंडिया की फिटनेस में बड़ा बदलाव लाए हैं विराट कोहली
(फोटो: The Quint)

advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बीसीसीआई को जमकर कोसा है. कोहली का कहना है कि खराब प्लानिंग की वजह से पूरी तरह से तैयार होने का समय नहीं मिल पा रहा है. विराट कोहली ने कहा कि श्रीलंका की सीरीज के 2 दिन बाद टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है.

कोहली ने कहा, हमारे पास उस दौरे पर मिलने वाले हालात में खेलने के अलावा कोई चारा नहीं था. उन्होंने कहा , हमें एक महीने का ब्रेक मिलता तो हम बेहतर तैयारी कर सकते थे लेकिन अब जो हालात हैं, उसी में तैयारी करनी होगी.

इसलिए बनवाईं उछालभरी पिच

विराट कोहलनी ने ये माना है कि साउथ अफ्रीका दौरे की तैयारी के लिए अधिक समय नहीं होने के ही कारण टीम प्रबंधन ने उछालभरी पिचें बनाने का आग्रह किया था. बता दें कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे 24 दिसंबर को खेलेगी जबकि 27 दिसंबर को उसे साउथ अफ्रीका रवाना होना है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीच शानदार साझेदारी(फोटोः PTI)

उन्होंने कहा , भविष्य में हमें इस पर ध्यान देना होगा क्योंकि हम विदेश दौरे पर टीम का आकलन करने लगते हैं लेकिन ये नहीं देखते कि तैयारी के लिये कितना समय हमें मिला.

भारतीय कप्तान ने कहा , टेस्ट मैचों के बाद नतीजे आने पर लोग खिलाड़ियों के बारे में आकलन करने लगते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिये. ये भी देखना चाहिये कि हम जैसी तैयारी करना चाहते थे, हमें उसका मौका मिला या नहीं. हमें लगा कि आने वाली चुनौतियों का सामना करने की तैयारी के लिये यही मौका है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खिलाड़यों के फिटनेस पर कोहली का ध्यान

विराट कोहली (फोटोः AP)

बतौर कप्तान विराट कोहली, टीम के फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. इससे दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलता है. यही कारण हैं धोनी और उनके बाद कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की फिटनेस और फिल्डिंग काफी सुधरी हुई नजर आती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Nov 2017,03:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT