advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए जा रहे हैं. बल्लेबाजी में तो कोई उनका सानी है ही नहीं, साथ ही कप्तानी में भी कोहली किंग साबित हो रहे हैं. टीम इंडिया ने जैसे ही शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे जीता तो कोहली ने कप्तानी में विव रिचर्ड्स के एक रिकॉर्ड को तोड़ डाला. टीम इंडिया के लिए 64वें मैच में कप्तानी करते हुए कोहली की ये 48वीं जीत रही, इतने ही मैचों में जब सर विव रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज की कप्तानी की थी तो वो 47 मैच जीत पाए थे.
हालांकि 64 मैचों के ही आंकड़ों को निकालें तो विराट कोहली इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (51 जीत) और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड(50 जीत) से पीछे हैं.
इस बात में कोई दो राय नहीं कि विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और बल्लेबाज के कई सारे रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए हैं. शतक बनाने के मामले में विराट कोहली पहले ही रिकी पॉन्टिंग, सनथ जयसूर्या जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ चुके हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 6 विकेट से जीता. हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने 237 रनों का टारगेट रखा.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 50 रन बनाए.
टारगेट का पीछा करने करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं दूसरे छोर पर महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय पारी को संभाला और 59 रन की नाबाद पारी खेली. इस सीरीज का अगला मैच नागपुर में 5 मार्च को खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)