advertisement
टीम इंडिया ने शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 18 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में पांच विकेट पर 118 रनों पर सीमित किया. इसके बाद 15.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की.
भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे अधिक नाबाद 55 रन बनाए. वहीं, युवराज सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया. रोहित शर्मा के बल्ले से 10 रन निकले जबकि शिखर धवन छह रन बना सके. सुरेश रैना बिना एक रन बनाए पवेलियन लौट गए.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो उन्होंने नाबाद 13 रन बनाए.
पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद समी ने दो विकेट झटके. मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को भी एक-एक विकेट मिला. यह आईसीसी विश्व कप के दो प्रारूपों (टी-20 और 50 ओवर) में भारत की पाकिस्तान पर 11वीं जीत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)