advertisement
ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके काफी सुर्खियां बटोरी हैं. रविवार को भी वो काफी अच्छा खेले. लेकिन सबसे ज्यादा अच्छे से उन्होंने विराट कोहली के जुबानी हमले को झेला. मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली फील्ड पर बहुत आक्रामक थे और लगातार कंगारू बल्लेबाजों को स्लेज कर रहे थे.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ तू-तू मैं-मैं के बाद विराट कोहली ने अपना पूरा ध्यान मैट रेनशॉ के ऊपर लगा दिया था. वो बार-बार इस युवा खिलाड़ी को उनके पुणे टेस्ट वाले टॉयलेट ब्रेक के लिए चिढ़ा रहे थे. हांलाकि सिर्फ 20 साल के रेनशॉ ने अच्छा प्रेशर झेला और 60 रन की शानदार पारी खेली.
दरअसल, पुणे टेस्ट के दौरान पेट खराब होने के चलते मैच रेनशॉ बीच में ही बल्लेबाजी छोड़कर पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद उनका काफी मजाक भी उड़ा था. विराट कोहली वही मजाक दूसरे टेस्ट के दौरान करने लगे. जब रेनशॉ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि विराट ने उन्हें क्या बोला तो उन्होंने कहा....
जब रेनशॉ से पूछा गया कि वो किस तरह से विराट की इस बयानबाजी को झेल पा रहे थे तो उन्होंने कहा, “ मैं फील्ड पर कुछ ज्यादा करने या बोलने की कोशिश नहीं करता हूं. मैं सिर्फ स्माइल करता हूं क्योंकि मेरा अनुभव है कि अगर आप गेंदबाज को देखकर स्माइल कर दें तो वो थोड़ा शांत हो जाता है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)