advertisement
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली आने वाले सालों में बल्लेबाजी के सभी रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. वकार ने कहा कि कोहली जिस तरह अपनी फिटनेस को बनाए रखते हैं साथ ही जिस एकाग्रता और कौशल के साथ खेल का लुत्फ उठाते हैं, उससे मुझे लगता है कि आने वाले सालों में वो बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे. पिछले साल पाकिस्तान के कोच पद से इस्तीफा देने वाले इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि कोहली आज की तारीख में क्रिकेट की दुनिया के सबसे टैलेंटिड खिलाड़ी हैं.
अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में बात करते हुये वकार ने कहा कि पिछले एक दशक में क्रिकेट में काफी बदलाव आया है लेकिन कोहली जिस तरह से फिटनेस के लिए दिनरात एक करते हैं और बल्लेबाजी में उनके सुधार को देखते हुए वो टॉप पर हैं.
वकार ने कहा कि कप्तान और कोच के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी अनुशासन पर समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि क्रिकेट में जब तक आप अनुशासित नहीं होंगे आपकी प्रतिभा टीम के लिये किसी काम की नहीं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)