Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019U-19 वर्ल्डकप: भारत को हराकर वेस्टइंडीज पहली बार बना बादशाह

U-19 वर्ल्डकप: भारत को हराकर वेस्टइंडीज पहली बार बना बादशाह

बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
मैदान पर खुशी का इजहार करते वेस्टइंडीज के खिलाड़ी (फोटो: ICC Twitter)
i
मैदान पर खुशी का इजहार करते वेस्टइंडीज के खिलाड़ी (फोटो: ICC Twitter)
null

advertisement

वेस्टइंडीज ने ICC अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में तीन बार के चैम्पियन भारत को 5 विकेट से हरा दिया है. वेस्टइंडीज ने पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया.

बांग्लादेश में मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कैरेबियाई बॉलरों ने भारतीय पारी 45.1 ओवरों में 145 रनों पर समेट दी. इसके बाद वेस्टइंडीज ने इस छोटे से लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर 3 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.

  • अंडर-19 में वेस्टइंडीज ने पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया.
  • भारत इस प्रतियोगिता में 3 बार चैंपियन रह चुका है.
  • भारत ने वेस्‍टइंडीज को जीत के लिए दिया था 146 रन का लक्ष्य.
  • भारत की ओर से एस.एन. खान से सर्वाधिक 51 रन बनाए.
  • भारत के एम.जे. डागर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. आवेश खान व खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला.
  • वेस्‍टइंडीज ने 5 विकेट और 3 बॉल रहते मैच जीता.
  • वेस्टइंडीज के कीसी कार्टी (नाबाद 52) को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
  • वेस्टइंडीज की ओर से अलजारी जोसेफ और रायन जॉन को 3-3 विकेट मिले.
  • बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

कीसी कार्टी बने ‘मैन ऑफ द मैच’

कैरेबियाई टीम एक समय संकट में आ चुकी थी, लेकिन उसे संकट से निकालने वाले और वेस्टइंडीज के सर्वोच्च स्कोरर कीसी कार्टी (नाबाद 52) को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

आवेश खान ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर पांच के स्कोर पर गिडरोन पोप (3) के रूप में भारत को शुरुआत में ही एक सफलता दिला दी. सलामी बल्लेबाज तेविन इमलाख (15) भी बड़ा स्कोर नहीं कर सके.

कीसी कार्टी ने नाबाद 52 रन बनाए (फोटो: ICC Twitter)

लेकिन कप्तान शिमरोन हेटमायर (23) और कार्टी ने तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर टीम को स्थायित्व दिया.

67 के कुल योग पर मयंक डागर ने हेटमायर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. डागर ने शामार स्प्रिंगर (3) और जायड गुली (3) के भी विकेट जल्दी ही चटका डाले और 77 के कुल योग पर पांच विकेट गंवा चुकी कैरेबियाई टीम संकट में नजर आने लगी.

इस बीच कार्टी एक छोर संभालकर क्रीज पर जमे रहे और कीमो पॉल (नाबाद 40) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया.

कार्टी और पॉल ने इसके बाद संभलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और बिना जोखिम लिए धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ते रहे. अंतत: दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 69 रनों की साझेदारी करते हुए तीन गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.

भारत के लिए डागर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. एक विकेट आवेश खान और एक विकेट खलील अहमद को मिला.

वेस्टइंडीज के लिए हालांकि जीत की नीवं गेंदबाजों अलजारी जोसेफ और रायन जॉन ने रखी. दोनों गेंदबाजों ने बेहद धारदार गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट चटकाए.

टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अलजारी जोसेफ ने पहले ही ओवर में ऋषभ पंत (1) के पवेलियन की राह दिखाने के साथ भारतीय पारी को बिखेरना शुरू कर दिया.

जोसेफ ने अगले ही ओवर में अनमोल प्रीत सिंह (3) को भी चलता कर दिया. कप्तान ईशान किशन (4) जोसेफ के तीसरे शिकार बने. भारतीय टीम 17.2 ओवरों में 50 के कुल स्कोर पर पांच अहम विकेट गंवा चुकी थी.

सरफराज खान ने भारतीय पारी को संभालने की पूरी कोशिश की (फोटो: ICC Twitter)

सरफराज खान (51) ने इसके बाद महिपाल लोमरोर (19) के साथ छठे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी कर थोड़ा संघर्ष करने की कोशिश जरूर की. इस बार चेमार होल्डर ने लोमरोर को विकेट के पीछे कैच करा इस संघर्ष पर विराम लगाया. भारतीय पारी की यह सबसे बड़ी साझेदारी रही.

निचले क्रम पर राहुल बाथम (21) ने अच्छा संघर्ष किया. वह भारत के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. एक छोर से संघर्ष कर रहे सरफराज की पारी अंतत: 120 के कुल योग पर समाप्त हुई. जॉन की गेंद पर पगबाधा करार दिए जाने से पहले सरफराज ने 89 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा एक छक्का लगाया.

वेस्टइंडीज के हाथों सेमीफाइनल में हारने वाली मेजबान बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT