advertisement
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं. शिखर धवन के स्थान पर अजिंक्य रहाणे खेल रहे हैं. और, युवराज सिंह की जगह पर मनीष पांडेय खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज टीम में क्रिस गेल की वापसी हुई है. लेंडल सिमंस भी अतिम एकादश में हैं. चोटिल आंद्रे फ्लेचर बाहर हैं. इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होगा, जिसने बुधवार को दिल्ली में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाया है.
विश्व कप के इस संस्करण की बात की जाए तो अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मात खाने के बाद 2007 में हुए पहले टी-20 विश्व कप की विजेता टीम भारत ने शानदार वापसी की है. मेजबानों ने अपने शानदार खेल से पाकिस्तान, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया को शिकस्त दे कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की टिकट पक्का कर लिया था. लेकिन, अपने अंतिम ग्रुप मैच में उसे अफगानिस्तान ने करारी और शर्मनाक मात दी थी.
भारत : महेन्द्न सिंह धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडेय, सुरेश रैना, रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या.
वेस्टइंडीज : डैरेन सैमी (कप्तान), क्रिस गेल, जॉनसन चार्ल्स, मार्लन सैमुएल्स, लेंडल सिमंस, ड्वाएन ब्रावो, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्राथवेट, सुलेमान बेन, सैमुएल बद्री.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)