Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvENG: जब रूट शतक लगाते हैं, तो भारत से मैच नहीं हारता इंग्लैंड

INDvENG: जब रूट शतक लगाते हैं, तो भारत से मैच नहीं हारता इंग्लैंड

रूट का भारत के खिलाफ शतक लगाने और उस मैच में इंग्लैंड के अजेय रहने का सिलसिला जुलाई, 2014 में शुरू हुआ था.

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Updated:
इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट
i
इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट
(फोटोः ट्विटर/@englandcricket)

advertisement

शानदार फॉर्म में चल रहे जो रूट चेन्नई टेस्ट में अपना दोहरा शतक पूरा कर चुके हैं. पहली ही पारी में उन्होंने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है. कोहली एंड कंपनी को यहां रूट के शतक के साथ जुड़े एक खास रिकॉर्ड से भी सावधान रहना होगा.

भारत के खिलाफ रूट ने जब भी टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली है, उस मैच में टीम इंडिया के हिस्से जीत नहीं आई है. सीरीज में बढ़त बनाने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत चेन्नई में इस मिथक को जरूर तोड़ना चाहेगा.

रूट का भारत के खिलाफ शतक लगाने और उस मैच में इंग्लैंड के अजेय रहने का सिलसिला जुलाई, 2014 में शुरू हुआ था. तब रूट ने नाबाद 154 की पारी खेली थी और ये मैच बेनतीजा रहा था.

अगस्त, 2014 में ओवल में खेले गए टेस्ट में रूट ने नाबाद 149 रनों की दमदार पारी खेली और इंग्लैंड को पारी और 244 रनों की बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रूट ने भारत के खिलाफ तीसरा शतक (124 रन ) राजकोट के मैदान पर नवंबर,2016 में जड़ा था और ये मैच बेनतीजा रहा था.

रूट की एक और शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को सितंबर, 2018 में ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में 118 रनों से हरा दिया था. ऐसे में चेन्नई टेस्ट के पहले दिन ही रूट की शतकीय पारी ने भारतीय खेमे को अलर्ट जरूर कर दिया होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Feb 2021,02:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT