advertisement
यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और इटली आमने-सामने हैं. सेमीफाइनल में डेनमार्क को हराकर आई इंग्लैंड पूरे जोश में नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ लगातार 33 मैच जीतने वाली इटली जीत के लिए पूरी तरीके से तैयार लग रही है. आइए विस्तार से जानते हैं कि किस टीम की बाजी मारने की उम्मीद ज्यादा है. कौन सी टीम का प्रदर्शन अब तक रहा है ज्यादा बेहतर.
साल 2020 में कोरोना की वजह से यूरो कप को टाल दिया गया था, इसलिए इस बार हो रही इस चैंपियनशिप का नाम यूरो कप 2020 रखा गया है.
साल 1968 में इटली ने यूरो कप में कब्जा जमाया था. उसके बाद भी कई बार अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल नहीं जीत पाई. साल 2000 में इटली ने फ्रांस के साथ मुकाबला हारा और 2012 में स्पेन के हाथों शिकस्त मिली. लेकिन इस बार इटली की टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है. टीम अब तक लगातार 33 मैच जीतती आई है . निकोलो बरेला के शानदार प्रदर्शन से टीम लगातार आगे बढ़ी है और इटली के फैंस को उम्मीद है कि यह मैच इटली ही जीतेगा.
वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के तेवर भी कम नजर नहीं आ रहे हैं. अब तक इस चैंपियनशिप में इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. डेनमार्क को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड टीम को अब इस मैच में अपने ही देश के दर्शकों का साथ भी मिलेगा.
यूरो कप के होने वाले इस फाइनल में खिलाड़ियों को लेकर फैंस में खासा उत्साह है आइए जानते हैं दोनों टीम के कुछ खिलाड़ियों के बारे में
लियोनार्डो बोनुची इटली फुटबॉल टीम के उप कप्तान हैं. और पुराने अनुभवी खिलाड़ी भी माने जाते हैं. इनके अनुभव का फायदा इस बार टीम को हो सकता है.
निकोला बरेला 24 साल के युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें अभी इटली फुटबॉल टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में देखा जा रहा है. इस सीजन के पिछले कुछ मैचों में भी निकोला का प्रदशर्न बहुत अच्छा रहा है. फाइनल में इनसे और उम्मीदें की जा रही हैं.
फेडरिको भी निकोला की तरह एक नौजवान खिलाड़ी हैं, 23 साल के फेडरिको तेज गति से बॉल पास करने और तेजी से फुटबॉल को गोल में पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं.
जियनलुईगी डोनारुम्मा 22 साल के खिलाड़ी हैं, जो इटली टीम के गोलकीपर हैं,जियनलुईगी एक विश्व प्रसिद्ध गोलकीपर माने जाते हैं, उनसे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले फाइनल में भी वह बिजली की रफ्तार से गोल की रक्षा करेंगे.
हैरी केन इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान हैं. 27 साल के अनुभवी खिलाड़ी को स्ट्राइक करने में महारथ हासिल है. पिछले मैचों में भी उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. 2017 में द गार्डियन अखबार ने इन्हें विश्व का पांचवा सबसे अच्छा फुटबॉलर बताया था.
रहीम स्टर्लिग 26 साल के खिलाड़ी हैं, जो मिड फील्ड में खेलते हैं और बॉल पास करने के लिए जाते हैं. 2014 में रहीम को गोल्डन बॉय पुरस्कार से नवाजा गया था.
जैक ग्रीलिश 25 साल के लेकिन अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड टीम में मिड फील्ड में खेलते हैं. इटली के खिलाफ फाइनल मैच में इनसे भी खासी उम्मीद की जा रही है.
यह मैच लंदन के वेंबले स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने 1966 में विश्वकप को अपने नाम किया था. उसके बाद से टीम पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. हैरी केन के सेमीफाइनल में अच्छे प्रदर्शन से टीम फाइनल में आई है. हैरी और रहीम स्टर्लिग की जोड़ी किसी भी चक्रव्यूह को भेदकर गोल करने को जानी जाती है.
फुटबॉल का मिनी विश्वकप कहे जाने वाले इस चैंपियनशिप में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है अब देखने वाली बात यह होती है कि बाजी कौन सी टीम मार ले जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)