Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvAUS T20 में ‘चीटिंग’ करने पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी हुए ट्रोल

INDvAUS T20 में ‘चीटिंग’ करने पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी हुए ट्रोल

पहले टी20 के दौरान एडम जैम्पा की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी एक ‘ब्रेन-फेड’ मोमेंट का शिकार हो गए.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 में कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने केएल राहुल के खिलाफ गलत अपील की
i
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 में कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने केएल राहुल के खिलाफ गलत अपील की
(फोटो: Twitter/Social Media)

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन, गाबा में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर एलेक्स कैरी को ट्विटर पर भारी आलोचना सहनी पड़ी है. ट्विटर पर क्रिकेट फैंस उन्हें ‘चीटर’ पुकार रहे हैं. दरअसल भारतीय पारी के 9वें ओवर के दौरान जब केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे तो कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से एलेक्स को यूं ट्विटर पर खूब खींचा जा रहा है.

दरअसल एडम जैम्पा की गेंद पर एलेक्स कैरी भी एक ‘ब्रेन-फेड’ मोमेंट का शिकार हो गए. भारतीय पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने एक शॉट मारा. उसी दौरान स्टंप की गिल्लियां बिखर गईं. विकेटकीपर एलेक्स ने अपील की कि ये तो हिटविकेट आउट है. उसके बाद जब थर्ड अंपायर ने रीप्ले चैक किया तो साफ नजर आया कि गिल्लियां खुद विकेटकीपर के ग्लव्स से गिर रही थीं न कि राहुल के बैट, पैड या शरीर के किसी हिस्से से लगकर.

उसके बाद फैंस ने एलेक्स को उनकी बेवजह अपील के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने तो उन्हें ‘चीटर’ लिखते हुए कहा कि ‘ये तो सच्चा ऑस्ट्रेलियन’ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लाइव टीवी पर यूं कैरी की हरकत पकड़े जाने के बाद अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल करार दिया और भारत को फ्री-हिट भी मिला. इसके बाद इसी ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल स्टंप आउट हो गए. राहुल ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए.

आपको बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रनों से हार मिली. भारतीय टीम 174 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर सिर्फ 169 रन ही बना पाई. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुई बारिश के बाद मैच रोक दिया गया था, जिसके बाद मैच को 17 ओवर तक ही सीमित कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में कुल 158 रन बनाए, जिसके बाद भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 17 ओवर में 174 रनों का टारगेट दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT