advertisement
विंबलडन इस वक्त अपने पूरे शबाब पर है. टूर्नामेंट में एक से एक मैच खेले जा रहे हैं लेकिन सोमवार की रात राफेल नडाल और जाइल्स मूलर के बीच एक ऐसा मैच खेला गया जिसे सालों तक याद किया जाएगा. हम कह सकते हैं कि हालिया सालों में इससे अच्छा टेनिस आपने देखा नहीं होगा.
विंबलडन के अंतिम-16 में हुई ये भिड़ंत 5 घंटे तक चली. दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी राफेल नडाल और नंबर 26 खिलाड़ी जाइल्स मूलर के बीच मैच इतना ज्यादा रोमांचक था कि इस मैच ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा रहा है. मूलर ने नडाल को 6-3 6-4 3-6 4-6 15-13 से हराया और टॉप-8 में जगह बना ली. दोनों के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई थी कि आखिरी सेट तो लगभग 2 घंटे और 15 मिनट तक चला.
देखिए एक नजारा जब दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया...
34 वर्षीय जाइल्स मूलर दुनिया में नंबर 26 खिलाड़ी हैं. मूलर यूरोप के एक बेहद छोटे देश लक्जमबर्ग के रहने वाले हैं. सिर्फ 5 लाख की आबादी वाले इस देश में मूलर सबसे बड़े स्टार हैं. मूलर जूनियर लेवल पर यूएस ओपन जीत चुके हैं साथ ही 2001 विंबलडन बॉयस कंपटीशन में भी वो फाइनलिस्ट रहे थे.
मूलर का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 में यूएस ओपन में देखने को मिला था जब उन्होंने अंतिम-8 में जगह बनाई थी. हालांकि इस बार के विंबलडन में उनके प्रदर्शन से हमें ज्यादा हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस साल ग्रास कोर्ट पर उन्होंने बहुत अच्छी फॉर्म दिखाई है. हर्टोजेनबोश में हुए रिकोह ओपन जीतने के बाद उन्होंने क्वींस क्लब चैंपियनशिप का सेमीफाइनल खेला. आपको बता दें कि एक समय मूलर की फॉर्म इतनी खराब थी कि वो वर्ल्ड रैंकिंग में 368वें स्थान पर पहुंच गए थे लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ टॉप-50 में वापसी की.
इस मैच में सर्वश्रेष्ठ टेनिस की बात तो हर कोई कर ही रहा है लेकिन दोनों खिलाड़ियों की खेल भावना ने भी सभी का दिल जीत लिया. नडाल हारने के बाद भी कोर्ट पर जमे रहे और अपने प्रतिद्वंदी के साथ ही कोर्ट के बाहर गए. इस बीच उन्होंने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए और दर्शकों को धन्यवाद किया. जब दोनों धुरंधर कोर्ट से बाहर जा रहे थे तो कोई देख के ये नहीं कह सकता था कि कौन जीता या कौन हारा. एक अच्छा मैच खेलने की संतुष्टी दोनों के चेहरों पर दिख रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)