advertisement
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने विंबलडन पुरुष एकल फाइनल में माटियो बेरेटिनी को हराकर 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर लिया है. जोकोविच छठी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में चैंपियन बने हैं.
सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेटिनी का यह पहला फाइनल था और 1976 फ्रेंच ओपन में एड्रियानो पनाटा के खिताब जीतने के बाद किसी भी इटली के खिलाड़ी का यह पहला फाइनल था.
बेरेटिनी ने शुक्रवार को हर्बट हुरकाज को हराने के बाद कहा था, ‘‘रविवार को जब मैं कोर्ट पर उतरूंगा तो गर्व से सिर ऊंचा करके खेलूंगा, देखते हैं क्या होता है. मैं यह नहीं सोचना चाहता कि फाइनल तक पहुंचने से ही संतोष कर लूं क्योंकि मैं हमेशा और चाहता हूं.’’
बता दें कि जोकोविच नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन, तीन अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन ट्राफियां जीत चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)