advertisement
शनिवार से इंग्लैंड में महिला हॉकी वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आयोजकों ने बहुत ही बड़ी गलती कर दी है. एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान हॉकी वर्ल्ड कप के आयोजकों ने भारतीय झंडे में से अशोक चक्र ही हटा दिया.
दरअसल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 16 टीमों में से एक भारतीय टीम की कप्तान रानी रामपाल को थेमस नदी के पास हुए एक इवेंट में बुलाया गया. हर किसी कप्तान को अपने देश के झंडे के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाना था, ऐसे में जब रानी अपने देश के झंडे तिरंगे के पास जाकर खड़ी हुईं तो नजर आया कि झंडे में से अशोक चक्र ही गायब है. ये गलती इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन की मानी जाए तो सबसे हैरान करने वाली बात ये कि इस संस्था का अध्यक्ष कोई और नहीं बल्कि एक भारतीय नरेंद्र बत्रा है. साथ ही बत्रा इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं, ऐसे में ये चूक बहुत बड़ी नजर आती है.
इस इवेंट के दौरान बाकी सभी देशों के झंडे में कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन सिर्फ भारतीय झंडे को ही सही तरीके से नहीं पेश किया गया था. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 21 जुलाई को ही इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत पूल-बी में हैं जहां इंग्लैंड के अलावा अमेरिका और आयरलैंड भी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)