advertisement
विश्व कप 2019 के 5वें मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बांग्लादेश से होने जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले मैच में ही उसे इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, बांग्लादेश रविवार को अपना पहला मैच खेलने उतर रहा है. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, जिसका खामियाजा दोनों ही टीमों को भुगतना पड़ सकता है.
पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 104 रनों से मात खाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के सामने इस मैच में भी चुनौती कम नहीं है. उसकी कोशिश पिछले मैच से सीख लेकर इस मैच से अपना खाता खोलने की होगी. इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में कमजोरी साफ सामने आ गई थी. क्विंटन डी कॉक और रासी वान डर डुसेन की अर्धशतकीय पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका.
बांग्लादेश की बल्लेबाजी में तमीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमदुल्लाह और शाकिब टीम की ताकत हैं. यह मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन.
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)