Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hockey World Cup 2018 : कनाडा की सफेद धुलाई, भारत ने 5-1 से हराया

Hockey World Cup 2018 : कनाडा की सफेद धुलाई, भारत ने 5-1 से हराया

भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कनाडा को हराना होगा

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
फोटो:ट्विटर
i
null
फोटो:ट्विटर

advertisement

जोरदार रहेगा कनाडा से मुकाबला

ओडिशा में चल रहे वर्ल्ड कप हॉकी के मुकाबले में अब से थोड़ी देर में भारत का मुकाबला कनाडा से होगा. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उसे कनाडा को हराना जरूरी होगा. इंडियन टीम पिछले 13 वर्ल्ड कप में से एक में जीत हासिल की है. 1975 में पाकिस्तान को बेहद कड़े मुकाबले में 2-1 से हरा कर उसने वर्ल्‍डकप अपने नाम किया था. इस बार उसे फाइनल का ख्वाब पूरा करने के लिए कनाडा के खिलाफ मैच जीतना ही होगा.

ओडिशा में चल रहे वर्ल्ड कप हॉकी के मुकाबले में भारत के लिए शनिवार को कनाडा से जीतना बेहद अहम है. भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की है. उसने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में 5-0 से हराया था, हालांकि इसके बाद अगले मैच में उसे बेल्जियम के खिलाफ 2-2 की बराबरी पर संतोष करना पड़ा था. ग्रुप-सी में शामिल कनाडा एक मैच में हार और एक मैच ड्रॉ होने के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं बेल्जियम चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम गोल के आधार पर अपने ग्रुप में शीर्ष पर है.

वर्ल्ड कप हॉकी : भारत-कनाडा 0-0 की बराबरी पर

भारत और कनाडा के बीच वर्ल्ड कप हॉकी मुकाबला शुरू हो चुका है. भारतीय टीम लगातार हमले कर रही है लेकिन अभी तक उसे गोल करने में कामयाबी नहीं मिली है.कनाडा की टीम भी अच्छा खेल दिखा रही है.

भारत ने 1-0 की बढ़त ली

हरमनप्रीत सिंह ने मैच के 12 वें मिनट में ही गोल कर भारत को कनाडा के खिलाफ 1-0 की बढ़त दिला दी है.

हाफ टाइम तक भारत 1-0 से आगे

हाफ टाइम तक भारत कनाडा से 1-0 से आगे चल रहा है. इस बीच जैमी वॉलेस को खराब टैकल के लिए ग्रीन कार्ड भी दिखाया जा चुका है. कुल मिलाकर भारतीय टीम का पहले हाफ में प्रदर्शन कनाडा के मुकाबले काफी बेहतर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कनाडा ने किया गोल

मैच के 39 वें मिनट में कनाडा ने गोल कर मैच में वापसी कर ली है. फ्लॉरिस वॉन शॉन का एक बढ़िया स्कूप गोलकीपर श्रीजेश को छकाते हुए अपने निशाने पर पहुंच गया. अब स्कोर 1-1 से बराबर हो चुका है.

तीसरा क्वार्टर भी खत्म, स्कोर 1-1

मैच का तीसरा क्वार्टर भी खत्म हो चुका है. क्वार्टर के खत्म होने से पहले मनदीप और ललित कुमार ने गोल करने की लगातार कोशिशें कीं. लेकिन कनाडाई डिफेंडर्स के सामने कामयाब नहीं हो पाए.

भारत का जोरदार खेल, दो मिनट में दो गोल, स्कोर 3-1

आखिरकार भारत ने दो गोल कर मैच अपने पलड़े में झुका लिया है. 46 वें मिनट में उपकप्तान चिंगलेंसाना ने लोअर राइट कॉर्नर पर शानदार गोल किया. इसके बाद ठीक अगले मतलब 47 वें मिनट में ललित कुमार ने गोल कर भारत को 3-1 की बढ़त दिला दी.

भारत की लीड 5-1 हुई

मैच के 51 वें मिनट में अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. वहीं 57वें मिनट में ललित कुमार ने भारत की ओर से 5वां और मैच में खुद का दूसरा गोल किया. उन्हें सुमित ने बेहतरीन पास दिया था.

मैत के

भारत ने 5-1 से मैच जीता

आखिरकार भारत ने कनाडा को 5-1 से हरा दिया है. इस तरह पूल C में भारत नंबर एक पायदान पर रहा है. यह भारत का पूल गेम्स में आखिरी मैच था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Dec 2018,06:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT