advertisement
वर्ल्ड टी20 2020 का महिला और पुरुष दोनों टूर्नामेंट का फाइनल ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मंगलवार को ये घोषणा आईसीसी ने की.
महिला टी20 विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ये टूर्नामेंट 21 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक होगा. साल के आखिर में मेंस वर्ल्ड कप टी20 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब ये टूर्नामेंट एक ही साल में दो अलग-अलग वक्त पर इतने भव्य तौर पर होंगे.
महिला क्रिकेट टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला इंटरनेशनल महिला दिवस पर होगा और उम्मीद है कि उस दिन किसी भी महिला स्पोर्टिंग इवेंट को देखने आने वाले दर्शकों का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान ने कहा कि, “ये सोच कर ही मैं बहुत रोमांचित हो रही हूं कि 90 हजार से ज्यादा लोगों के सामने खेलना कितना बड़ा मौका होगा”
महिला और पुरुष दोनों ही टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने मैदानों का ऐलान कर दिया है. महिला विश्व कप के मुकाबले पर्थ, मेलबर्न, सिडनी , ब्रिसबेन , एडिलेड और कैनबरा के मैदानों पर खेले जाएंगे. महिला विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे तो वहीं पुरुष वर्ल्ड टी20 के मुकाबले सिडनी और एडिलेड में खेले जाएंगे.
स्टीव स्मिथ की टीम 2020 में अपने घर में हो रहे वर्ल्ड टी20 को जीतकर इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का सूखा खत्म करना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया कभी भी वर्ल्ड टी20 नहीं जीत पाया है, यहां तक की वो अब तक सिर्फ एक बार 2010 में ही फाइनल में पहुंच पाए और पिछले दो वर्ल्ड कप में वो दूसरे राउंड से ही बाहर हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)