Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 वर्ल्डकप: विराट कोहली ने टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत

T20 वर्ल्डकप: विराट कोहली ने टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत

ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने लिखी जीत की इबारत (फोटोः PTI)
i
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने लिखी जीत की इबारत (फोटोः PTI)
null

advertisement

टीम इंडिया ने रविवार को मोहाली में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से करारी शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 161 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर शानदार जीत दर्ज कराई.

विराट की बेहतरीन पारी ने दिलाई जीत

विराट कोहली ने 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की बेहतरीन पारी खेली. विराट कोहली की टी-20 करियर की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

...और कट गया ऑस्ट्रेलिया का टिकट

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया का स्कोर पहले चार ओवर के बाद 53 रन था और तब लग रहा था कि वह 200 रन के पार पहुंच जाएगा लेकिन आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 160 रन ही जुटा पाये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच ने 34 गेंदों पर 43, ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर 31 और उस्मान ख्वाजा ने 16 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया. भारत से मैच हारने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्डकप से बाहर हो गया है.

अच्छा स्कोर भी नहीं रोक सका ऑस्ट्रेलिया की हार (फोटोः IANS)

आगाज धीमा पर अंजाम रहा रोमांचक

भारत की सलामी जोड़ी भले ही टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पायी. लेकिन विराट और कप्तान धोनी ने अपना काम बखूबी पूरा किया. भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन(13) ने जोश हेजलवुड पर छक्का लगाया लेकिन नाथन कोल्टर नाइल ने उनकी पारी ज्यादा देर तक नहीं चलने दी. वहीं शेन वाटसन ने रोहित शर्मा को भी महज 12 रन पर ही पवेलियन वापस भेज दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शॉट खेलते सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (फोटोः PTI)

बहरहाल, कोहली ने हेजलवुड पर दो चौके जड़कर शुरुआत की और पीसीए स्टेडियम में इसके बाद उनका नाम गूंजने लगा, लेकिन सलामी बल्लेबाजों की तरह सुरेश रैना भी महज 10 रन ही जोड़ सके. युवराज सिंह ने भी टीम की जीत में 21 रनों का अहम योगदान दिया. भारत को आखिरी पांच ओवर में 59 रन चाहिए थे. जिसके बाद खेलने आये कप्तान धोनी और कोहली ने शानदार साझेदारी करते हुये टीम को जीत दिलाई.

हमेशा की तरह कप्तान धोनी ने जड़ा विजयी शॉट

धोनी ने हेजलवुड के ओवर में 12 रन जुटाये. कोहली ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत को आखिरी तीन ओवर में 39 रन की दरकार थी लेकिन कोहली ने फॉकनर पर पहले दो चौके और फिर छक्का जड़कर हिसाब बराबर कर दिया. इस ओवर में 19 रन बने. कोहली यहीं नहीं रुके. उन्होंने कूल्टर नाइल के अगले ओवर में चार चौके लगाकर दर्शकों को उत्साह से लबरेज कर दिया. आखिरी छह गेंदों पर अब चार रन चाहिए थे. जिसके बाद हमेशा की तरह धोनी ने अपने चिर परिचित अंदाज में फॉकनर की पहली गेंद पर विजयी चौका जड़कर जीत की औपचारिकता पूरी की.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शॉट खेलत कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (फोटोः PTI)

अब भारतीय टीम मुंबई में 31 मार्च को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2016,11:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT