Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेसलर जितेंदर तोड़ सकते हैं सुशील कुमार का ओलंपिक जाने का सपना

रेसलर जितेंदर तोड़ सकते हैं सुशील कुमार का ओलंपिक जाने का सपना

सुशील कुमार का मौका खत्म करने के लिये जितेंदर को  एक पदक जीतने की जरूरत

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
रेसलर जितेंद्र तोड़ सकते हैं सुशील कुमार का ओलंपिक जाने का सपना
i
रेसलर जितेंद्र तोड़ सकते हैं सुशील कुमार का ओलंपिक जाने का सपना
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

रेसलर जितेंदर कुमार ने शुक्रवार को 74 किग्रा ट्रायल मुकाबले में जीत हासिल कर इटली में सत्र के शुरूआती टूर्नामेंट और यहां होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया है. लेकिन अब उन्हें ओलंपिक क्वालीफाई करने और रेसलर सुशील कुमार का मौका खत्म करने के लिये एक पदक जीतने की जरूरत है.

विश्व चैम्पियनशिप स्टार दीपक पूनिया (86 किग्रा) और रवि दहिया (57 किग्रा) को जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा क्योंकि उन्हें फाइनल में सीधे प्रवेश दे दिया गया जिसमें उन्होंने आसानी से जीत हासिल की. सुमित मलिक (125 किग्रा) और सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) ने भी अपने प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत से अपना स्थान पक्का किया.

दिन के सबसे प्रतिस्पर्धी वर्ग में जितेंदर ने फाइनल में अमित धनकड़ को 5-2 से शिकस्त दी.

जियान चैंपियनशिप के लिए फिर हो सकता है ट्रायल

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पहले घोषणा की थी कि, शुक्रवार को ट्रायल्स का विजेता इटली (15 से 18 जनवरी) रैंकिंग सीरीज में, नई दिल्ली में 18 से 23 फरवरी तक होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप और 27 से 29 मार्च तक जियान में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेगा. लेकिन इसके अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि वे जियान स्पर्धा से पहले फिर ट्रायल करा सकते हैं.

इसका मतलब है कि अगर जितेंदर को  टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये स्थान हासिल करना है तो उन्हें रोम और नयी दिल्ली में पदक जीतकर डब्ल्यूएफआई को प्रभावित करना होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शरण ने कहा, ‘‘अगर हमें लगता है कि हमारे पहलवानों का पहली दो प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है तो हम एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिये पहलवान चुनने के लिये फिर से ट्रायल करा सकते हैं. हम अपने बेहतरीन पहलवान भेजना चाहते हैं ताकि भारत ओलंपिक के लिये अधिकतम कोटे हासिल कर सके. ’’

भारत के दो ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने चोट का हवाला देते हुए शुक्रवार को हुए ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया.

ट्रायल के बिना ओलंपिक क्वालीफायर जाने की इजाजत नहीं

शरण ने कहा, ‘‘अगर हम ओलंपिक वर्गों में अपने पहलवानों के प्रदर्शन से खुश रहते हैं तो जिस वर्ग में कोटे नहीं हैं, हम उसके लिये ट्रायल नहीं करायेंगे. जहां तक सुशील का सवाल है तो किसी को भी ट्रायल्स में भाग लिये बिना ओलंपिक क्वालीफायर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ’’

सुशील ने सितंबर 2019 में विश्व चैम्पियनशिप के लिये ट्रायल मुकाबले में जितेंदर को हराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT