Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहलवानों का धरना खत्म: अनुराग ठाकुर से आश्वासन मिला, 28 दिन में जांच होगी पूरी

पहलवानों का धरना खत्म: अनुराग ठाकुर से आश्वासन मिला, 28 दिन में जांच होगी पूरी

अनुराग ठाकुर ने कहा, एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जाएगा. जांच पूरी होने तक बृजभूषण WFI के कामों से अलग रहेंगे.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप</p></div>
i

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ 3 दिनों से चल रहा पहलवानों का धरना खत्म हो गया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हुई लंबी मीटिंग में के बाद रात में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री सहित धरना प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद थे. अनुराग ठाकुर ने कहा, खिलाड़ियों के साथ लगातार चर्चा चली. पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, हम खिलाड़ी अपने आंदोलन को बंद कर रहे हैं.

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ देश के नामी पहलवानों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

7 घंटे की मीटिंग के बाद क्या-क्या कहा गया?

अनुराग ठाकु ने कहा, सभी खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ पर गंभीर आरोप लगाए और क्या सुधार ये चाहते हैं, ये बात भी सामने आई...एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जाएगा. अगले 4 हफ्तों में ये अपनी जांच को पूरा करेंगे. जांच पूरी होने तक एक कमेटी दैनिक कार्यकलाप को देखेगी. तब तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह अपने आप को दैनिक कार्यकलाप से अलग रखेंगे और जांच में सहयोग करेंगे.

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, सभी खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है. सभी को समझाया भी है...हम खिलाड़ी अपने आंदोलन को बंद कर रहे हैं क्योंकि हमें सरकार ने आश्वासन दिया है. हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा.

खिलाड़ियों ने IOA से भी शिकायत की थी

दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी भारतीय पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष पीटी उषा को आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने चार मांगें उठाई हैं. राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता विनेश फोगट (Vinesh Phogat) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्र शेयर किया है.

ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी उषा को पहलवानों का आधिकारिक पत्र।

(फोटो- Twitter/Phogat_Vinesh)

विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन में अपनी 4 मांग रखी हैं.

  • यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच के लिए एक समिति की नियुक्ति हो.

  • भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का इस्तीफा.

  • भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए.

  • WFI को चलाने के लिए पहलवानों के परामर्श से एक नई समिति की नियुक्ति हो.

एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे पत्र में कहा गया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष द्वारा कई महिला रेसलर का यौन उत्पीड़न किया गया.

शिकायत में लिखा है कि विनेश फोगाट के साथ मानसिक उत्पीड़न हुआ है और उन्हें टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित किया गया था. पत्र में ये भी लिखा है कि विनेश फोगाट ने लगभग आत्महत्या का विचार कर लिया था.

बजरंग पुनिया ने कहा था- हम सब अपना करियर दांव पर लगाकर आए हैं

वहीं इस पूरे मामले पर बजरंग पुनिया ने कहा था,

"हम कानून का सहारा लेकर चलेंगे. अध्यक्ष जी ने कहा है कि उनके खिलाफ एक भी सबूत होगा तो वह फांसी लगा लेंगे, उम्मीद करते हैं कि यह भी बहुत जल्द होगा.. हम बृजभूषण शरण सिंह के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वह भाग रहे हैं. हम सब लोग अपना करियर दांव पर लगाकर आए हैं.

पुनिया ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों को मान, सम्मान और साथ दिया है. हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और खेल मंत्री से निवेदन करेंगे कि इस मामले में जल्द से जल्द हमारी मांगों को सुना जाए. WFI के अध्यक्ष ने इसमें राजनीतिक, जाति आदि मोड़ दिया है. प्रदर्शन में सारे खिलाड़ी हैं. हमने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सारी मांगें पूरी हो जाएंगी. हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई संघ से है. हमें नहीं लगता कि इस मामले में इतना समय लगना चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jan 2023,02:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT