Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WTT Contender Tunis 2023: जापान को टक्कर देकर अयहिका और सुतीर्था की बड़ी जीत

WTT Contender Tunis 2023: जापान को टक्कर देकर अयहिका और सुतीर्था की बड़ी जीत

WTT Contender: भारतीय जोड़ी ने जापानी जोड़ी मियु किहारा और मिवा हरिमोटो को हराकर खिताब अपने नाम किया.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>जीक की खुशी मनातें हुए&nbsp;सुतीर्था मुखर्जी और&nbsp;अयहिका मुखर्जी</p></div>
i

जीक की खुशी मनातें हुए सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी

(फोटो - क्विंट हिंदी)

advertisement

ट्यूनीशिया में चल रहें WTT कंटेंडर ट्यूनिस 2023 के महिला डबल्स में भारतीय जोड़ी सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने फाइनल में जापानी (Japan) जोड़ी मियु किहारा और मिवा हरिमोतो को 3-1 (11-5, 11-6, 5-11, 13-11) से हराया.

इस जीत के साथ ही यह जोड़ी इस साल WTT कंटेंडर खिताब जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस (Table Tennis) जोड़ी बन गई हैं.

खिताबी मुकाबले में सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने सेमीफाइनल में विश्व की टॉप खिलाड़ियों में शुमार विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कोरिया की शिन युबिन और जियोन जी-ही को हराया था.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, "अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की शानदार जोड़ी को WTT Tunis की जीत का ताज मिलने पर हार्दिक बधाई."

वहीं मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी के अलावा मानव ठक्कर और मानुष शाह की पुरुष डबल्स जोड़ी को अपने अपने सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी के अलावा मानव ठक्कर और मानुष शाह की पुरुष डबल्स जोड़ी को अपने अपने सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

कौन हैं सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी? 

27 साल की सुतीर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) का जन्म पश्चिम बंगाल के नेहता में 10 अक्टूबर 1995 में हुआ था. नेश्नल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप जीतने के बाद वह खबरों में आई थीं. सुतीर्था मुखर्जी 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थी. मुखर्जी 2020 समर ऑलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

सुतीर्था मुखर्जी

(फोटो - क्विंट हिंदी)

अयहिका मुखर्जी (Ayhika Mukherjee) का जन्म पश्चिम बंगाल नैहाटी में 10 जून 1997 में हुआ था. सुतीर्था मुखर्जी की तरह ही अयहिका भी बचपन से ही टेबल टेनिस खिलाड़ी रही हैं. वह 2018 में एशियाई खेलों का हिस्सा थी.

अयहिका मुखर्जी

(फोटों-अयहिका मुखर्जी इंस्टाग्राम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT