Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जानिए WWE की रिंग को अलविदा कहने वाले अंडरटेकर का इंडिया कनेक्शन

जानिए WWE की रिंग को अलविदा कहने वाले अंडरटेकर का इंडिया कनेक्शन

अंडरटेकर ने 25 साल की उम्र में रेस्लिंग में एंट्री ली थी और 52 साल की उम्र में रिटायर हो गए.

रोहित मौर्य
स्पोर्ट्स
Updated:
फोटो: क्विंट हिंदी
i
फोटो: क्विंट हिंदी
null

advertisement

WWE में डेडमैन के नाम से मशहूर अंडरटेकर अब दोबारा रिंग में नही दिखेंगे. रविवार को हुए रेसलमेनिया के 33वें एडिशन के मैच में अंडरटेकर रोमन रेंस से हार गए. इसके बाद उन्‍होंने हमेशा के लिए रिंग को अलविदा कह दिया.

ये दिग्गज रेस्लर सिर्फ विदेश में ही नहीं, बल्कि भारत में भी सबका चहेता रहा है. अंडरटेकर का भारत के लोगों के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कनेक्शन रहा है.

फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में दिखा था अंडरटेकर का जलवा

1996 में आई फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में सबने अंडरटेकर की अक्षय कुमार के साथ फाइट देखी. लेकिन इसमें असली अंडरटेकर नहीं थे. ब्रायन ली ने उनकी भूमिका निभाई थी, जो 1994 में WWF में शामिल हुए थे. इस फिल्म के बाद सबने यही मान लिया था कि अक्षय ने असली अंडरटेकर के साथ लड़ाई की है और तब से अंडरटेकर भारत में और भी फेमस हो गए थे.

डैडमेन को हराकर खली WWE में करते हैं डैब्यू

भारत के इकलौते WWE रेस्लर ने 'द ग्रेट खली' ने डेडमैन को हराकर अपना डेब्यू किया था. बात साल 2006 की है. मार्क हैनरी और अंडरटेकर के बीच मुकाबला हो रहा था, लेकिन बीच में खली की एंट्री होती है. अंडरटेकर और खली दोनों रिंग में खड़े होते हैं. शुरुआत अंडरटेकर करते हैं, लेकिन उनके मुक्कों से खली को असर नहीं होता. इसके बाद खली एक हाथ मारते हैं और अंडरटेकर जमीन पर गिर पड़ते हैं.

आप भी ये वीडियो देखकर वो याद ताजा कर लीजिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(इंफोग्राफ: रोहित मौर्य/क्विंट हिंदी)
फोटो: ट्विटर

एंट्री होते ही अंधेरा, वो नीली रोशनी, चौक्सलैम और वो अनोखा अंदाज अब दोबारा रिंग में नहीं दिखेगा, लेकिन 27 साल के अपने करियर में अंडरटेकर ने बहुत सी ऐसी यादें दी हैं, जो उनके चाहने वाले हमेशा याद रखेंगे.

यहा भी देखें: कपिल के अकेलेपन को दूर करने के लिए, फैन पम्मी ने भेजा लव लेटर

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Apr 2017,12:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT