advertisement
WWE में डेडमैन के नाम से मशहूर अंडरटेकर अब दोबारा रिंग में नही दिखेंगे. रविवार को हुए रेसलमेनिया के 33वें एडिशन के मैच में अंडरटेकर रोमन रेंस से हार गए. इसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए रिंग को अलविदा कह दिया.
ये दिग्गज रेस्लर सिर्फ विदेश में ही नहीं, बल्कि भारत में भी सबका चहेता रहा है. अंडरटेकर का भारत के लोगों के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कनेक्शन रहा है.
1996 में आई फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में सबने अंडरटेकर की अक्षय कुमार के साथ फाइट देखी. लेकिन इसमें असली अंडरटेकर नहीं थे. ब्रायन ली ने उनकी भूमिका निभाई थी, जो 1994 में WWF में शामिल हुए थे. इस फिल्म के बाद सबने यही मान लिया था कि अक्षय ने असली अंडरटेकर के साथ लड़ाई की है और तब से अंडरटेकर भारत में और भी फेमस हो गए थे.
भारत के इकलौते WWE रेस्लर ने 'द ग्रेट खली' ने डेडमैन को हराकर अपना डेब्यू किया था. बात साल 2006 की है. मार्क हैनरी और अंडरटेकर के बीच मुकाबला हो रहा था, लेकिन बीच में खली की एंट्री होती है. अंडरटेकर और खली दोनों रिंग में खड़े होते हैं. शुरुआत अंडरटेकर करते हैं, लेकिन उनके मुक्कों से खली को असर नहीं होता. इसके बाद खली एक हाथ मारते हैं और अंडरटेकर जमीन पर गिर पड़ते हैं.
आप भी ये वीडियो देखकर वो याद ताजा कर लीजिए.
एंट्री होते ही अंधेरा, वो नीली रोशनी, चौक्सलैम और वो अनोखा अंदाज अब दोबारा रिंग में नहीं दिखेगा, लेकिन 27 साल के अपने करियर में अंडरटेकर ने बहुत सी ऐसी यादें दी हैं, जो उनके चाहने वाले हमेशा याद रखेंगे.
यहा भी देखें: कपिल के अकेलेपन को दूर करने के लिए, फैन पम्मी ने भेजा लव लेटर
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)