Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 तस्‍वीर हुई साफ, योगेश्‍वर का सिल्‍वर मेडल गोल्‍ड में नहीं बदलेगा

तस्‍वीर हुई साफ, योगेश्‍वर का सिल्‍वर मेडल गोल्‍ड में नहीं बदलेगा

तस्‍वीर साफ हुई, लंदन ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता अस्गारोव डोपिंग टेस्‍ट में दोषी नहीं पाए गए हैं.

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Published:
ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त (फोटोः facbookpage)
i
ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त (फोटोः facbookpage)
null

advertisement

ओलंपिक खेलों में कुश्ती की देखरेख करने वाली सर्वोच्च संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त के सिल्‍वर मेडल के गोल्‍ड में तब्दील होने की बात की जा रही थी.

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने मंगलवार को कहा कि लंदन ओलम्पिक 2012 में फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 60 किलोग्राम भारवर्ग के विजेता अजरबैजान के तोगरुल अस्गारोव को डोपिंग का दोषी नहीं पाया और इसके साथ ही योगेश्वर के रजत पदक के स्वर्ण में तब्दील होने की संभावनाएं खत्म हो गईं.

मीडिया में आई खबरों से इतर लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता अस्गारोव कभी भी यूडब्ल्यूडब्ल्यू की डोपिंग रोधी नीतियों के विरुद्ध नहीं पाए गए.
UWW का ट्वीट

बात दें कि योगेश्वर ने लंदन ओलंपिक में वास्तव में कांस्य पदक हासिल किया था, लेकिन उन्हें शुरुआती दौर में हराने के बाद रजत पदक जीतने वाले रूस के पहलवान बेसिक कुदुखोव को डोपिंग का दोषी पाए जाने के बाद योगेश्वर का कांस्य पदक रजत में तब्दील कर दिया गया.

2013 में एक कार दुर्घटना में मारे गए कुदुखोव के लंदन ओलंपिक के दौरान लिए गए नमूनों की रूस में सरकार प्रायोजित डोपिंग प्रोग्राम का खुलासा होने के बाद दोबारा डोप टेस्ट किया गया, जिसमें वह दोषी पाए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT