advertisement
रियो ओलंपिक में भारत का अंतिम पहलवान योगेश्वर दत्त वाजी हार गए है.
योगेश्वर दत्त 65kg क्वालीफाइंग राउंड का मुकाबला 0-3 से हारे. दत्त का सामना 30 साल के मंगोलियन पहलवान गैंग्ज़ोरिगीन मेंडाख्नारान से हुआ था.
पहलवान गैंजोरिग अगर फाइनल तक पहुंचते तो योगेश्वर के कांस्य जीतने के अवसर होते, लेकिन गैंजोरिग अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए और इसके साथ ही योगेश्वर रियो ओलंपिक की दौड़ से भी बाहर हो गए.
कुश्ती में रेस्क्यू रूल के तहत शुरुआती दौर में किसी पहलवान को हराने वाला पहलवान यदि फाइनल में प्रवेश कर लेता है तो हारने वाले पहलवान को रेपचेज मुकाबले खेलने का अवसर मिलता है, जिन्हें जीतकर उसके पास कांस्य पदक हासिल करने का मौका होता है.
योगेश्वर लाख कोशिशों के बावजूद कोई अंक हासिल नहीं कर पाए और पहले राउंड में ही रियो ओलम्पिक से बाहर हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)