Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019300वां वनडे खेलने मैदान में उतरेंगे ‘सिक्सर किंग’ युवराज

300वां वनडे खेलने मैदान में उतरेंगे ‘सिक्सर किंग’ युवराज

युवराज ने साल 2000 में केन्या के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी

शादाब मोइज़ी
स्पोर्ट्स
Published:
युवराज सिंह (फोटोः Twitter)
i
युवराज सिंह (फोटोः Twitter)
null

advertisement

गुरुवार को जब इंग्लैंड के एजबेस्टन के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल खेलने उतरेगी, तो टीम के एक खिलाड़ी के लिए वो मैच काफी खास होगा. जी हां 35 साल के भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे.

इतिहास के पन्नों में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के साथ अब उनका भी नाम जुड़ जाएगा. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले युवी पांचवें भारतीय खिलाड़ी होंगे.

अपने 300 मैच खेलने से पहले मीडिया से बात करते हुए युवराज ने कहा-

मैं रोल मॉडल हूं कि नहीं, इस बारे में नहीं जानता, लेकिन यह मुकाम हासिल करना बहुत बड़ी बात है. जब मैंने देश के लिए खेलना शुरू किया तो मैं एक ही मैच खेलकर काफी खुश था. वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. उसके बाद कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मुझे अपने ऊपर गर्व है कि मैं उससे उबरा और अब 300वां मैच खेलने जा रहा हूं.

कौन सी है युवी की बेस्ट पारी

पारियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि 2011 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में खेली गई पारी मुझे पसंद है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच और 2002 में लॉ‌र्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल की पारी मुझे बेहद पसंद है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

17 साल से युवराज हैं मैदान में

युवराज ने साल 2000 में केन्या के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने पहले मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन दूसरे ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 गेंदों में 84 रनों की पारी खेलकर ना सिर्फ कंगारू टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, बल्कि उस मैच के बाद वो भारत के नए सितारे भी बने.

युवी का वनडे में कारनामा

  • मैच 299 वनडे
  • टोटल रन (वनडे) - 8922
  • बेस्ट स्कोर- 150
  • शतक- 14
  • अर्धशतक- 52
  • छक्का - 155
  • चौका- 899

300वें मैच खेलने से पहले युवी को मिला दोस्त और फैंस का साथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT