advertisement
इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह 12 दिसंबर को अपना 35वां बर्थडे माना रहे हैं. उनका जन्म 1981 में चंडीगढ़ में हुआ था और वो हाल ही में हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. बचपन से ही खेल का शोक रखने वाले युवी ने 19 साल की उम्र में अपना पहला वनडे मैच खेला था.
सचिन को अपना आइडियल मानने वाले युवी ने लगातार अंडर-19 में अपना बहतरीन प्रदर्शन दिया. केन्या के खिलाफ अपने करियर के पहले वनडे मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला, पर 7 अक्टूबर 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में युवराज ने शानदार 84 रन की पारी खेली और उन्होंने ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता. 2003 के वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ युवी ने अपनी पहली सेंचुरी बनाई.
इस रेकॉर्ड के बाद से तो लोगों की दीवानगी युवी के लिए देखते ही बनती थी.
अपनी कड़ी मेहनत और लगन से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले युवी जहां कामियाबी की बुलंदियों को छू रहे थे कि वहीं अचानक वर्ल्ड कप के समय उनकी तबीयत खराब होने लगी.
अक्सर खासी और खून की उल्टी से परेशान होते रहे, लेकिन वो सारे मैच खेलते रहे और किसी को इस बात की भनक तक लगने नहीं दी. उन्होंने अपने कैंसर की पूरी लड़ाई को अपनी लिखी हुई किताब 'द टेस्ट ऑफ माई लाइफ' में बयां किया है. यह किताब 2013 में आई थी. युवराज ने अपनी इस किताब में लिखा है...
युवी कहते हैं कि कैंसर होने के बाद उन्हें इस बात का डर सताता था कि क्रिकेट में उनकी वापसी हो पाएगी या नहीं. लेकिन इस डर से उनकी लिखी हुई किताब ने काफी सुकून दिया और बीमारी से लड़ने में उनकी मदद की.
युवराज कैंसर के इलाज के दौरान अपने फैन्स को अपनी तबियत को लेकर अपडेट करते रहते थे. अपने रिपोर्टस को फैन के साथ अपनी खुशी से शेयर करते हुए कहा था, ‘आज डॉक्टर ने मेरे स्कैन को देखने के बाद बताया कि ट्यूमर मेरे सिस्टम से लगभग बाहर हो चुका है.’
युवी और उनके फैन्स ने यह जंग जीत ली थी. इस बूरे वक्त में युवी की मां शबनम सिंह ने साये की तरह उनका साथ दिया था.
कैंसर की जंग जीतने के बाद युवी भारत लौटे. उन्होंने बताया कि दिल्ली लौटने पर उनकी मुलाकात इंडियन कैंसर सोसाइटी की मानद सचिव से हुई. जिन्होंने यूवी को निडरता से कैंसर की लड़ाई जीतने की बधाई दी और बताया कि वो दूसरे कैंसर पेशेंट्स के लिए के कैसे मिसाल और प्रेरणा बन गए हैं. एक सिलेब्रिटी को इस तरह से कैंसर से लड़ते देखने के बाद बाकि कैंसर के मरीजों में इस बीमारी से लड़ने के लिए और हिम्मत बढ़ेगी.
युवराज के शानदार खेल की मदद से भारत ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इस दौरान युवी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी दिया गया. उन्होंने नौ मैचों में 362 रन बनाए और 15 विकेट लिए.
क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले और जिन्दगी की इतनी बड़ी जंग जीतने के बाद युवी की जिंदगी में सबसे बड़ी खुशी आ ही गई.
युवी मॉडल से एक्ट्रेस बनीं हेजल कीच के साथ 30 नवम्बर को चंडीगढ़ से 40 किलोमीटर दूर एक गुरद्वारे में शादी के बंधन में बंध गए. अब लोगों को अपना फैन बनाने वाले युवी हेजल के फैन हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)