advertisement
साइबर सिक्योरिटी सोल्यूशन प्रोवाइडर चेक पॉइंट ने बुधवार को खुलासा किया है कि 'एजेंट स्मिथ' एक नए तरह का मोबाइल वायरस है. अपनी रिपोर्ट में चेक पॉइंट ने बताया कि यह मेलवेयर अबतक भारत में 15 मिलियन (डेढ़ करोड़) मोबाइल डिवाइसिज और पूरे वर्ल्ड में 25 मिलियन एंड्रॉइड डिवाइस को इनफेक्ट कर चुका है.
'एजेंट स्मिथ' डिवाइस में पहुंचकर यूजर को कमाई के फर्जी ऐड दिखाता है, जिससे यूजर की बैंक डिटेल्स भी निकाली जा सकती है. इस मेलवेयर के काम करने का तरीका पहले आए मेलवेयर कैंपेन जैसे गूलीगन, हमिंगबैड और कॉपीकैट से मिलता-जुलता है.
चेक प्वाइंट के मोबाइल थ्रेट डिटेक्शन रिसर्च के प्रमुख जोनाथन शिमोनोविच ने बताया कि 'एजेंट स्मिथ' मेलवेयर ने यूजर की इंस्टॉल्ड एप्लिकेशन पर चुपचाप हमला किया. आम एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस तरह के वायरस से मुकाबला करना मुश्किल है.
‘एजेंट स्मिथ’ को सबसे पहले थर्ड पार्टी ऐप स्टोर 9Apps से डाउनलोड किया गया. इसने ज्यादातर हिंदी, अरैबिक, रशियन और इंडोनेशियन यूजर्स को अपना निशाना बनाया.
चैक पॉइंट ने गूगल के साथ बात कर इस वायरस पर काम किया है और उन्होंने बताया कि फिलहाल प्ले स्टोर पर कोई मलीशस ऐप मौजूद नहीं है.
सभी यूजर्स को कोई भी एप भरोसेमंद एप स्टोर से डाउनलोड करना चाहिए जिससे वायरस का रिस्क कम होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)