Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Airtel ने जियो को फिर पीछे छोड़ा, नवंबर में जोड़े 44 लाख नए ग्राहक

Airtel ने जियो को फिर पीछे छोड़ा, नवंबर में जोड़े 44 लाख नए ग्राहक

TRAI data: वोडाफोन आइडिया को 2.9 लाख ग्राहकों से झटका लगा.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
(फोटो: Airtel)
i
(फोटो: Airtel)
Airtel ने जियो को फिर पीछे छोड़ा, नवंबर में जोड़े 44 लाख नए ग्राहक

advertisement

टेलीकॉम कंपनियों के बीच बड़ा कॉम्पटिशन देखने को मिल रहा. नए ग्राहक जोड़ने के मामले में भारती एयरटेल ने फिर एक बार जियो को पीछे छोड़ दिया है. नवंबर महीने में भारती एयरेटल (Bharti Airtel) ने 44 लाख नए ग्राहकों को जोड़ने में कामयाब रहा. जबकि उसकी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहकों में 19 लाख की बढ़ोतरी हुई है. वहीं वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Ltd -Vi) को 2.9 लाख ग्राहकों से झटका लगा.

वोडफोन की बाजार हिस्सेदारी घटकर 25.10 फीसदी पर आ गई है. जबकि एयरटेल की मार्केट हिस्सेदारी बढ़कर 28.97 फीसदी हो गई और रिलायंस जियो की मार्केट हिस्सेदारी बढ़कर 35.34 फीसदी हो गई है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India -Trai) के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बाजार में हिस्सेदारी के आधार पर रिलायंस जियो देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है.

ट्राई के अनुसार पश्चिम बंगाल राजस्थान, कोलकाता, जम्मू और कश्मीर और मुंबई को छोड़कर सभी सर्विस एरिया में नंवबर महीने के दौरान वायरलेस ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. मध्य प्रदेश सर्विस एरिया में नवंबर महीने में अधिक से अधिक 1 फीसदी ग्राहकों की बढ़ोतरी देखी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वायरलेस सेगमेंट में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी होने के बावजूद, रिलायंस जियो के एक्टिव ग्राहक टॉप 3 टेलीकॉम कंपनियों में सबसे कम थे. कुल ग्राहकों में जियो एक्टिव ग्राहक 30 नवंबर तक 79.55 फीसदी थे. वहीं एयरटेल के 89.01 फीसदी और वोडाफोन आइडिया के 96.63 थे.

वायरलेस या मोबाइल ब्रॉडबैंड सेगमेंट में जियो टॉप पर है. 30 नवंबर तक कंपनी के पास 40.82 करोड़ ग्राहक थे. वहीं दूसरे नंबर में एयरेटल है इसके पास 30 नवंबर तक 17.17 करोड़ ग्राहक थे. वोडाफोन आइडिया के पास 12.96 करोड़ ग्राहक थे. बीएसएनल के पास 30 नवंबतर तक 1.84 करोड़ ग्राहक थे. मोबाइल के ज्यादातर यूजर्स इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि रिलायंस जियो केवल 4G सर्सि मुहैया कराती है.ट्राई के मुताबिक भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडियाा के 50 फीसदी ग्राहक अभी भी 2G पर दौड़ रहे हैं.

वायरलाइन यानी फिक्स्ड-लाइन सेगमेंट में, कुल ग्राहक अक्टूबर के आखिरी में 1.99 करोड़ से बढ़कर नवंबर में 2.07 करोड़ हो गए. इसमें से BSNL और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (Mahanagar Telephone Nigam Ltd - MTNL) की बाजार में हिस्सेदारी 51.86 फीसदी है. BSNL के बाद एयरटेल की फिक्सड लाइन सेगमेंट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है और यह 22.51 फीसदी है. इसके बाद जियो की बाजार में हिस्सेदारी 12.55 फीसदी है.

वायरलाइन सेगमेंट में रिलायंस जियो ने अगस्त 2020 में सस्ते प्लान लॉन्च किए और ग्राहकों को जोड़ना शुरू कर दिया है. जियो ने नवबंर महीने में 195,637 ग्राहकों को जोड़ा और इसी महीने एयरटेल ने 54,499 ग्राहकों को जोड़ा. जबकि BSNL को 139,326 और MTNL को 22,691 फिक्सड लाइन ग्राहकों ने झटका दे दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT