Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Airtel OTT App Plan: 148 रुपये में 30 दिनों के लिए 15 ओटोटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

Airtel OTT App Plan: 148 रुपये में 30 दिनों के लिए 15 ओटोटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

Airtel OTT App Plan: इस प्लान के अंदर मात्र 148 रुपये में 15 से ज्यादा ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता हैं.

अंशुल जैन
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Airtel OTT App Plan</p></div>
i

Airtel OTT App Plan

(फोटो:PTI)

advertisement

Airtel OTT App Recharge Plan: एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान के अंदर मात्र 148 रुपये में 15 से ज्यादा ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता हैं साथ ही इन ऐप्स को चलाने के लिए फ्री डेटा भी दिया जा रहा है. अगर आप स्मार्ट टीवी पर ज्यादा ओटोटी ऐप्स देखना पसंद करते हैं, तो यह पैक आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.

बता दें यह एक ऐड ऑन पैक हैं, यानि आपको एक रेगुलर प्लान रिचार्ज कराना होगा. अगर आप एक माह का रेगुलर रिचार्ज प्लान कराते हैं, तो इस ऐड ऑन डेटा पैक की वैधता आपके रेगुलर एक माह के प्लान के बराबर होगी. इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी फ्री डेटा दिया जाता है. हालांकि इस प्लान में आपको कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन यह प्लान 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इस प्लान में 30 दिनों के लिए सोनी लिव (Sony Liv), लॉयन्सगेट प्ले (Lionsgate Play), इरोज नॉउ (Eros Now), होईचोई (Hoichoi), मनोरमामैक्स (Manoramamax) और एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले (Airtel Extreme Play) का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. जबकि, इसमें किसी भी तरह का कोई कॉलिंग या एसएमएस का फायदा नहीं मिलता है.

प्लान किसके लिए फायदेमंद

अगर आप इन 15 ऐप्स को अलग से 30 दिनों के लिए रिचार्ज कराते हैं, तो आपको 500 से 600 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि एयरटेल के 148 वाले ऐड ऑन प्लान में डेटा के साथ 15 ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT