Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Airtel XStream vs JioFiber vs BSNL: ब्रॉडबैंड प्लान 399 से शुरु, देखें ऑफर डिटेल

Airtel XStream vs JioFiber vs BSNL: ब्रॉडबैंड प्लान 399 से शुरु, देखें ऑफर डिटेल

Broadband plans: JioFiber अपने यूजर्स को प्रीपेड और पोस्टपेड फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान खरीदने का विकल्प दे रहा है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Airtel XStream vs JioFiber&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

Airtel XStream vs JioFiber  

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

Airtel XStream vs JioFiber vs BSNL broadband plans: अगर आप अच्छे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान खोज रहें है तो हम आपके लिए AirtelXStream, JioFiber, BSNL Bharat Fiber के प्लान्स लेकर आए है जो 399 रुपये से शुरू होते है.

इन प्लान्स में आपकों ओटीटी बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे, लेकिन अच्छी स्पीड के साथ अनलिमिटेड कॉल्स का एक्सेस मिलेगा. वहीं JioFiber अपने यूजर्स को प्रीपेड और पोस्टपेड फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान खरीदने का विकल्प दे रहा है.

JioFiber Rs 399 broadband plan

JioFiber के 399 रुपये वालें ब्रॉडबैंड प्लान में 30Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिल रहा है. जियों के इस प्लान में ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा है लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. 30 एमबीपीएस अर्ध-वार्षिक और वार्षिक प्लान की कीमत क्रमश 2394 रुपये और 4788 रुपये है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Airtel XStream Rs 499 broadband plan

Airtel XStream के 499 रुपये वालें ब्रॉडबैंड प्लान में 40 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है साथ ही अनलिमिटेड इंटरनेट मिल रहा, वहीं अतिरिक्त लाभों की बात करें तो एयरटेल एक्सस्ट्रीम, विंक म्यूजिक और शॉ अकादमी की सदस्यता मिल रही है. एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप में वूट बेसिक, इरोज नाउ, हंगामा प्ले, शेमारू एम और अल्ट्रा का एक्सेस शामिल है.

BSNL Rs 399 broadband plan

बीएसएनएल ने पिछले दिनों 399 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है इस प्लान में 200GB CUL कहा जाता है, जो 10Mbps की स्पीड में 200GB डेटा देता है. लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2mbps हो जाएगी.

बीएसएनएल भारत फाइबर 449 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसे अब नियमित कर दिया गया है, 3.3TB स्पीड या 3300GB FUP लिमिट तक 30 एमबीपीएस स्पीड ऑफर करता है. FUP लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT