Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेजन से हुआ डेटा लीक, क्या भारतीयों के लिए चिंता की बात?

अमेजन से हुआ डेटा लीक, क्या भारतीयों के लिए चिंता की बात?

जानिए कंपनियों के पास कितना सुरक्षित है आपका डेटा?

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
यूके और यूएस में यूजर्स का डाटा हुआ लीक.
i
यूके और यूएस में यूजर्स का डाटा हुआ लीक.
Photo: istock

advertisement

फेसबुक के बाद अब हैकर्स ने अमेजन के डेटा में भी सेंध लगा दी है. यूके और यूएस में अमेजन कस्टमर्स के डेटा लीक के बाद अब इसका खतरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंडराने लगा है. अमेजन ने खुद इस बात की जानकारी दी कि हमारे कुछ कस्टमर्स के डिटेल्स लीक हुए हैं. कंपनी ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि कई कस्टमर्स के नाम और ईमेल आईडी उसकी वेबसाइट पर सार्वजनिक हुए हैं.

भारतीय यूजर्स में भी डाटा चोरी का डर

इस घटना के बाद से भारतीय यूजर्स के अंदर भी डेटा चोरी को लेकर डर को माहौल पैदा हो गया है. भारत में करोड़ों की तादाद में कस्टमर्स अमेजन से जुड़े हुए हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि कितने यूजर्स इस घटना में प्रभावित हुए हैं. लेकिन कंपनी ने उन कस्टमर्स को सूचना दे दी है, जिन पर असर पड़ने का शक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में अमेजन यूजर्स के बढ़ने की संभावना

भारत में अमेजन के तकरीबन 150 मिलियन यूजर्स है. अमेजन प्राइम वीडियो और हिंदी-शॉपिंग एप के बाद से भारत में और भी यूजर्स के बढ़ने की उम्मीद है. इस तरह यूजर्स का डेटा अगर लीक होकर गलत हाथों में चला जाए, तो यह यूजर्स के साथ-साथ एमेजॉन के लिए भी काफी खतरनाक होगा. एक्सपर्ट इस तरह की घटना को कस्टमर्स के साथ धोखा मान रहे हैं.

भारत में एमेजॉन के तकरीबन 150 मिलियन यूजर्स हैphoto: Quint

कुछ समय पहले फेसबुक और गूगल जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली इंटरनेट कंपनियों से भारतीय यूजर्स के पर्सनल डेटा चोरी होने के मामले सामने आए थे. इसके बावजूद भी यूजर्स के डेटा को लेकर कंपनियां ज्यादा सक्रिय नहीं दिख रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT