Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amazon ने भारत में लॉन्च किया Prime Video Channels, एक प्लेटफॉर्म पर 8 OTT ऐप्स

Amazon ने भारत में लॉन्च किया Prime Video Channels, एक प्लेटफॉर्म पर 8 OTT ऐप्स

Prime Video channel: प्राइम वीडियो चैनल प्राइम मेंबर्स को आठ ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन देगा.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Amazon Prime Video</p></div>
i

Amazon Prime Video

(फोटो: amazon)

advertisement

Amazon ने भारत में प्राइम वीडियो चैनल (Amazon Prime Video) लॉन्च करने का ऐलान किया है. प्राइम वीडियो चैनल प्राइम मेंबर्स को आठ ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन देगा. प्राइम वीडियो ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के साथ डिस्कवरी+, लायंसगेट प्ले, डॉक्यूबे, इरोज नाउ, एमयूबीआई, होइचोई, मनोरमा मैक्स और शॉर्ट्स टीवी जैसे स्ट्रीमिंग ऐप्स का भी एक्सेस प्रदान करेगा.

एक ही छत के नीचे एक साथ लाए गए सभी ऐप्स के लिए सिंगल बिल का भुगतान करना होगा. प्राइम वीडियो चैनल 24 सितंबर से शुरू हो गया है. इस चैनल को लेकर जानकारी देते हुए, गौरव गांधी, ने बताया कि हम अपने ग्राहकों के लिए एक्सेस, अनुभव और चयन में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रहे है.

उन्होंने कहा, पिछले 4 सालों में, हमने 10 भाषाओं में प्रोग्रामिंग करके भारत और दुनिया भर से कंटेंट उपलब्ध कराकर स्क्रीन पर विश्व स्तरीय स्ट्रीमिंग का ग्राहकों का अनुभव कराया है. प्राइम वीडियो चैनल की लॉन्चिग के साथ, अब हम भारत में अपनी तरह का पहला वीडियो एंटरटेनमेंट चैनल बनकर भारत में मनोरंजन की यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्राइम वीडियो चैनल के फायदें

  • यहां आपकों एक छत के नीचे आठ ओटीटी प्लेटफॉर्म मिलेंगे, लिहाजा यूजर्स को अपना पसंदीदा शो देखने के लिए ज्यादा ऐप्स का एक्सिस लेने की जरूरत नहीं होगी.

  • सभी ऐप्स के लिए एक भुगतान करना होगा.

  • यूजर्स एक ही स्थान पर सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म ब्राउज कर सकेंगे.

  • प्राइम मेंबर्स ओटीटी चैनल पार्टनर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष इंट्रोडक्टरी एनुअल सब्सक्रिप्शन ऑफर्स का आनंद ले सकते हैं.

Prime Video channel पर ओटीटी ऐप्स की प्राइस लिस्ट

  • डिस्कवरी+ सब्सक्रिप्शन के लिए 299 रुपये प्रति वर्ष देना होगा.

  • DocumentBay का सब्सक्रिप्शन 499 रुपये प्रति वर्ष देना होगा.

  • इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन 299 रुपये प्रति वर्ष देना होगा.

  • होइचोई का सब्सक्रिप्शन 599 रुपये प्रति वर्ष देना होगा.

  • लायंसगेट प्ले सब्सक्रिप्शन को 699 रुपये प्रति वर्ष देना होगा.

  • मनोरमा मैक्स का सब्सक्रिप्शन 699 रुपये प्रति वर्ष देना होगा.

  • MUBI सब्सक्रिप्शन 1999/प्रति वर्ष देना होगा.

  • शॉर्ट्स टीवी का सब्सक्रिप्शन 299 रुपये प्रति वर्ष देना होगा.

प्राइम मेंबर्स स्मार्ट टीवी, मोबाइल डिवाइस, फायर टीवी, फायर टीवी स्टिक, फायर टैबलेट, एप्पल टीवी आदि के लिए प्राइम वीडियो ऐप पर कहीं भी और कभी भी सब्सक्राइब किए गए प्राइम वीडियो चैनल देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT