advertisement
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon इस वीकेंड पर साल की सबसे बड़ी सेल को होस्ट कर रहा है. अमेजन प्राइम डे 2022 सेल 23 और 24 जुलाई को चलेगी. इसमें स्मार्टफोन्स, गैजेट्स, टीवी, एक्सेसरीज और अन्य कैटेगरीज में प्रोडक्ट्स तमाम तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. यह सेल केवल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए है, जो 23 जुलाई की मिड-नाइट से लाइव होगी और 24 जुलाई की रात 11:59 बजे तक चलेगी.
Bose Quietcomfort 45 हेडफोन प्राइम डे सेल के दौरान 22,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं. हेडफोन 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ, हाई फिडेलिटी साउंड सपोर्ट और नॉइज कैंसलेशन के साथ आते हैं.
थर्ड जनरेशन के Apple AirPods मौजूदा वक्त में अमेजन पर 17,990 रुपये के बजाय 16,990 रुपये में उपलब्ध हैं. ICICI बैंक और स्टेट बैंक के यूजर्स को चेक आउट करते समय एक और 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी और चुनिंदा बैंक कार्ड पर भी नो-कॉस्ट ईएमआई मिल सकता है.
iQOO Neo 6 अभी 30,000 रुपये से कम के सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स में से एक है और ऑफर्स के साथ इस पर 4,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. मौजूदा वक्त में फोन पर 1,000 रुपये का कूपन है और चुनिंदा कार्ड का उपयोग करने पर 3,000 रुपये की छूट भी मिल रही है.
वनप्लस बड्स प्रो प्रीमियम टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स की कीमत 8990 रुपये है और इसे अभी दो रंगों मैट ब्लैक और रेडिएंट सिल्वर में खरीदा जा सकता है. यूजर्स बैंक ऑफर का उपयोग करके एक्सट्रा 1000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 7,990 रुपये हो जाएगी.
2022 64GB iPad Air अमेजन इंडिया पर 51,590 रुपये में उपलब्ध है जबकि वाईफाई सेलुलर वेरिएंट 68,900 रुपये के बजाय 63,999 रुपये में उपलब्ध है. M1 iPad Air 2022 में 10.9-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, स्टीरियो लैंडस्केप स्पीकर और दो 12MP कैमरे बैक और फ्रंट पर आते हैं, जिसमें फ्रंट कैमरा को Apple के 'सेंटर स्टेज' फीचर के लिए सपोर्ट मिलता है.
Xiaomi 12 Pro सेल के दौरान 62,999 रुपये की कीमत के बजाय 51,999 रुपये में उपलब्ध होगा. फोन में 6.73-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले पैनल है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें पीछे की तरफ 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा, 4,600mAh की बैटरी और वायरलेस चार्जिंग के समर्थन के साथ 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग है.
सेल के दौरान Redmi Note 10 को डिवाइस पर 500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट कूपन का उपयोग करके 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके 1000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट प्राप्त की जा सकती है. Redmi Note 10 Pro स्नैपड्रैगन 732G चिप और 6.67-इंच 120Hz FHD+ स्क्रीन के साथ आता है.
सैमसंग गैलेक्सी M33 अमेजन प्राइम डे सेल 2022 के दौरान 17,999 रुपये की मौजूदा कीमत के बजाय 15,499 रुपये में उपलब्ध होगा. M33 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है और यह 6.6-इंच की स्क्रीन के साथ आती है.
OnePlus 10R बेस 8GB/128GB वैरिएंट के लिए सेल के दौरान 33,999 रुपये से शुरू होगा. इस बीच, OnePlus Nord 2t, Nord CE 2 और Nord CE 2 Lite पर भी सेल के दौरान छूट मिलेगी.
iPhone 13 and 13 Pro Max पर यूजर्स को 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. इसके अलावा प्रीमियम फोन सैमसंग गैलेक्सी S21 FE पर 30% का डिस्काउंट दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)