Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Apple साल 2021 में लॉन्च कर सकता iPad mini, देखें डिटेल

Apple साल 2021 में लॉन्च कर सकता iPad mini, देखें डिटेल

Apple Ipad Mini 2021: रिडिजाइन के अलावा आईपैड मिनी नए प्रोसेसर से संचालित होने की उम्मीद है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Apple Ipad Mini</p></div>
i

Apple Ipad Mini

(फोट-Apple)

advertisement

Apple Ipad Mini 2021: Apple ने पिछले दो साल में AirPad Pro और iPad Air आईपैड लॉन्च किये है. जिसके बाद अब कंपनी iPad mini लॉन्च कर सकती है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस साल के सितंबर-अक्टूबर में अपना नया iPad mini लॉन्च कर सकती है.

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार iPad मिनी पिछले 9 साल के इतिहास में सबसे बड़ा नया स्वरूप होगा. रिडिजाइन के अलावा आईपैड मिनी नए प्रोसेसर से संचालित होने की उम्मीद है.

साल 2019 में लॉन्च हुए Apple ने iPad मिनी में ऐप्पल पेंसिल सपोर्ट दिया गया था. अब आने वाले आईपैड मिनी में आईपैड एयर के समान डिजाइन दिया जा सकता है जिसे ऐप्पल ने 2020 में लॉन्च किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टिप्सटर जॉन प्रोसेर ने पिछले महीने आईपैड मिनी में कुछ बदलावों के संकेत दिए थे. प्रोसर के अनुसार, टच आईडी को होम बटन से हटा दिया जाएगा और टॉप बटन के साथ रखा जाएगा. फाइल ट्रांसफर को आसान बनाने के लिए डिवाइस को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है.

प्रोसेर ने यह भी संकेत दिये कि iPad मिनी 2021 Apple पेंसिल 2 के लिए साथ आ सकता है या टैबलेट के आकार के अनुसार इसकी अपनी छोटी पेंसिल भी हो सकती है. डिवाइस को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर में लॉन्च किया जा सकता हैं. आगामी iPad मिनी में 8.4-इंच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है और इसे M1 चिप द्वारा संचालित किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jul 2021,03:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT