Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Apple iPhone 14 Emergency SOS Service: आईफोन 14 यूजर्स को एप्पल फ्री में 2 साल और देगी ये सर्विस

Apple iPhone 14 Emergency SOS Service: आईफोन 14 यूजर्स को एप्पल फ्री में 2 साल और देगी ये सर्विस

iPhone 14 Emergency SOS Service: कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इस बात की जानकारी एक एक्स पोस्ट में दी हैं. कंपनी ने इमरजेंसी SOS फीचर को iPhone 14 के साथ लॉन्च किया था.

अंशुल जैन
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Apple iPhone 14 Emergency SOS Service</p></div>
i

Apple iPhone 14 Emergency SOS Service

(फोटो- पिक्सल्स)

advertisement

Apple iPhone 14 Emergency SOS Service: Apple ने अपने iPhone 14 यूजर्स के लिए इमरजेंसी एसओएस (Emergency SOS) सर्विस को और 2 साल के लिए आगे बढ़ा दिया हैं, यानि अब iPhone 14 यूजर्स को यें सर्विस 1 साल और फ्री में मिलेगी. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इस बात की जानकारी एक एक्स पोस्ट में दी हैं. कंपनी ने इमरजेंसी SOS फीचर को iPhone 14 के साथ लॉन्च किया था.

इमरजेंसी एसओएस सर्विस क्या हैं | Emergency SOS

जिन लोगों को नहीं पता कि इमरजेंसी SOS सर्विस क्या है तो बता दें, एप्पल इस सर्विस के जरिए लोगों को मुसीबत में FindMy App के जरिए अपनी लोकेशन सैटेलाइट के माध्यम से भेजने और iMessage के जरिए मैसेज भेजने की सुविधा देता है, आसान भाषा में बताएं तो जब यूजर किसी मुसीबत में हो और किसी से संपर्क करने के लिए न तो नेटवर्क उपलब्ध हो और न ही वाई-फाई तब इस सेवा का इस्तेमाल कर करीबियों तक जानकारी पहुंचाई जा सकती हैं.

ऐपल के वर्ल्डवाइड आईफोन प्रोडक्ट मार्केटिंग के उपाध्यक्ष कैयन डांस ने विज्ञप्ति में कहा, “हम बहुत खुश हैं कि आईफोन 14 और आईफोन 15 के यूजर 2 वर्षों के लिए इस स्पेशल सर्विस का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में यह सर्विस है या नहीं

ऐपल के अनुसार, नि:शुल्क परीक्षण उन iPhone 14 उपयोगकर्ताओं के लिए बढ़ाया जाएगा, जिन्होंने 15 नवंबर, 2023 को 12am PT (1:30am IST) से पहले सैटेलाइट के माध्यम से आपातकालीन SOS का समर्थन करने वाले देश में अपने डिवाइस को एक्टिव किया है.

फिलहाल सैटेलाइट के माध्यम से आपातकालीन SOS ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्पेन, स्विट्जरलैंड, यूके और यूएस में उपलब्ध है. यह सुविधा भारत में कब आएगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

iPhone 14 कौन से वेरिएंट में सर्विस

Apple ने सितंबर 2022 में iPhone 14 लाइनअप के चार मॉडलों – iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया था. इसके बाद उसी साल नवंबर में सैटेलाइट फीचर के जरिए इमरजेंसी SOS जारी किया गया. शुरुआत में केवल अमेरिका और कनाडा में और बाद में इसे कुछ और देशों में जारी किया गया था.

सैटेलाइट कनेक्टिविटी क्षमता के आधार पर, ग्रिड से बाहर यात्रा करने वाले iPhone 14 उपयोगकर्ता, जो कि ऐसी जगह पर हैं जहां सेलुलर या वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं है, फाइंड माई ऐप (Find My app) का भी उपयोग कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके सैटेलाइट के माध्यम से दोस्तों और परिवार के साथ अपने स्थान के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT