Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Auto Expo 2018 में क्या होगा खास, जानिए-कैसे मिलेगा एंट्री पास

Auto Expo 2018 में क्या होगा खास, जानिए-कैसे मिलेगा एंट्री पास

9 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले इस एक्सपो में 20 से ज्यादा दोपहिया और कार कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
गाड़ियों के शौकीन के लिए येऑटो एक्सपो किसी ग्रैंड सेलिब्रेशन से कम नहीं है.
i
गाड़ियों के शौकीन के लिए येऑटो एक्सपो किसी ग्रैंड सेलिब्रेशन से कम नहीं है.
(फोटो: autoexpo-themotorshow.in)

advertisement

ये साल का वो महीना है जब दोस्तों का, दूर के रिश्तेदारों का, पड़ोसियों का कॉल आना शुरू हो जाता है कि "भाई, ऑटो एक्सपो का पास मिलेगा क्या?" लगातार 2 सालों से दिल्ली में हो रहा ऑटो एक्सपो अपना दिल्ली का तीसरा एडिशन 9 फरवरी से शुरू करने जा रहा है. लेटेस्ट कार, स्पोर्ट्स बाइक समेत यूनिक स्कूटी की भरमार वाला ये ऑटो एक्सपो इस बार दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है.

बता दें कि 9 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले इस एक्सपो में 20 से ज्यादा दोपहिया और कार कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.

ऐसे में अगर आप भी गाड़ियों के शौकीन हैं, तो आपके पास के लिए मतलब टिकट के लिए हमारे पास कुछ सुझाव हैं. साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि आप वहां क्या-क्या देख सकते हैं.

ऑटो एक्सपो 2018 में एंट्री के लिए कैसे पाएं टिकट?

इस साल, ऑटो एक्सपो 2018 के आयोजकों (जो सीआईआई, सियाम और एसीएमए) ने बुकिंग Bookmyshow.com के हवाले कर दिया है. अगर किसी को टिकट लेना हो, तो वो बुक माय शो पर लॉग ऑन कर के ले सकता है. टिकट दो केटेगरी में है. बिजनेस और जनरल केटेगरी. यहां जानते हैं कीमत:

9 फरवरी:

10am-1pm (बिजनेस): 750 रुपये

1pm-6pm (जनरल): रुपये 350

10 फरवरी

10am-7pm (सिर्फ जनरल कैटेगरी के लिए): 475 रुपये

10 फरवरी:

10am-7pm (सिर्फ जनरल कैटेगरी के लिए): 475 रुपये

11 फरवरी:

10am-7pm (सिर्फ जनरल कैटेगरी के लिए): 475 रुपये

12 फरवरी:

10am-1pm (बिजनेस): 750 रुपये

1pm-6pm (जनरल): 350 रुपये

13 फरवरी:

10am-1pm (बिजनेस): 750 रुपये

1pm-6pm (जनरल): 350 रुपये

14 फरवरी:

10am-5pm (सिर्फ जनरल केटेगरी के लिए): 450 रुपये

इन टिकट के अलावा गाड़ी बनाने वाली कंमपनियों ने भी अपने गाड़ियों के डीलर को एंट्री पास दिया है. जो अपने कस्टमर और क्लाइंट को पास दे रहे हैं. एस बार आयोजकों ने बहुत ही कम फ्री पास मुहैया कराया है. वहीं 7 और 8 फरवरी को सिर्फ मीडिया के लिए एक्सक्लूसिव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ये भी पढे़ें- ऑटो एक्सपो 2018: 24 गाड़ियां होंगी लॉन्च, 100 का होगा डिस्प्ले

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किस हॉल में मिलेगी आपको आपकी पसंद की कार

भारत में ऑटो एक्सपो का 14वां एडिशन इस बार ग्रेटर नॉएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में होने जा रहा है. करीब 65,000 स्क्वायर मीटर में फैले इस जगह पर करीब 20 ऑटो मेकर्स अपनी गाड़ियों का लगाएंगे प्रदर्शनी. इस ऑटो एक्सपो में करीब 16 हॉल हैं. ग्राउंड फ्लोर के हॉल नंबर 1,3,5,7 में आपको कार की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी. साथ ही फर्स्ट फ्लोर के 2,4,6 और 8 नंबर हॉल में बाइक और स्कूटी की प्रदर्शनी लगी होगी.

हॉल 1: रिसेप्शन, मीडिया आउटलेट्स, टायर्स .

हॉल 2: सुजुकी मोटरसाइकिल, Suzuki Motorcycles, Piaggio, मीडिया लाउंज

हॉल 3: हुंडई इंडिया

हॉल 4: हीरो मोटरकॉर्प, यूएम मोटरसाइकिल, ट्वेंटी टू मोटरसाइकिल, हीरो इलेक्ट्रिक

हॉल 5: रेनॉल्ट, हॉटव्हील्स, गूडईयर

हॉल 6: होंडा टू व्हीलर्स, यामहा, लोहिया, टीवीएस टायर्स

हॉल 7: किया मोटर्स

हॉल 8: टीवीएस मोटर्स, एमआरएफ, कावासाकी

हॉल 9: मारुति सुजुकी

हॉल 10: होंडा कार. टोयोटा

हॉल 11: महिंद्रा, ऐसेमएल इसुजु, अशोक लेलैंड, जेबीएम

हॉल 12: गेमिंग एरीना, एंटी-कॉउंटरफीटिंग डिस्प्ले

हॉल 14: टाटा मोटर्स

हॉल 15: मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू

हॉल 16 + आउटडोर: होंडा मोटरसाइकिल्स, हीरो, यामहा,जेके टायर, विंटेज कार्स

गाड़ियों के शौकीन के लिए ये किसी ग्रैंड सेलिब्रेशन से कम नहीं है. तो एेसे में 7 फरवरी से ऑटो एक्सपो 2018 की निरंतर कवरेज के लिए जुड़े रहिए क्विंट के साथ.

ये भी पढ़ें- ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी नई स्विफ्ट, बुकिंग हो चुकी है शुरू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Feb 2018,12:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT