Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई Swift, जानिए कीमत और माइलेज

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई Swift, जानिए कीमत और माइलेज

मारुति ने नई स्विफ्ट के लुक में काफी बदलाव किए हैं

शादाब मोइज़ी
टेक और ऑटो
Updated:
Swift का नया वेरिएंट लॉन्च
i
Swift का नया वेरिएंट लॉन्च
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक Swift का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कार की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी थी. नई Swift को 11,000 रुपये देकर बुक कराया जा सकता है. कंपनी ने इसके लुक में काफी बदलाव किए हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

Swift का नया मॉडल इंटरनेशनल मार्केट में पहले से ही मौजूद है. पुरानी स्विफ्ट की तुलना में ये मॉडल काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश है. नई स्विफ्ट, सुजुकी 'हियरटेक्ट' प्लेटफार्म पर बनी है. मारुति स्विफ्ट का नया मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

नई Swift की कीमत

हालांकि, कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें 1.2 लीटर का पुराना इंजन ही दिया गया है. इसके अलावा 1.3 लीटर का डीजल वेरिएंट भी मिलेगा.

इसमें 5 गियर का मेनुअल गियर बॉक्स है. यही नहीं, इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है. इसके कुल 12 वेरिएंट मार्केट में आएंगे.

(फोटो: क्विंट हिंदी)
नई Swift की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए रखी गई है.
Swift के 12 वेरिएंट मार्केट में आएंगे. (फोटो: क्विंट हिंदी)

कंपनी का दावा है कि स्विफ्ट का नया मॉडल ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और ज्यादा शानदार बनाएगा. नई स्विफ्ट पहले से ज्यादा चौड़ी, कॉमपेक्ट और लंबे व्हील बेस के साथ पेश की गई है जो ज्यादा जगह, हेडरूम और साथ-साथ सामान के लिए ज्यादा जगह दी गई है.

नई स्विफ्ट 6 कलर- प्राइम लूसेंट ऑरेंज, मिडनाइट ब्लू, सॉलिड फायर रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर और मेगमा ग्रे में मिलेगी.  
(फोटो: क्विंट हिंदी)

नई स्विफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स

  • ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स विद डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट
  • एलईडी ग्राफिक्स टेललैंप्स एंड एलईडी ब्रेक लाइट्स
  • 15 इंच मशीन कट व्हील
  • एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मिररलिंक, नेविगेशन, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम
  • रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर
  • 6-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम
  • लैदर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील
  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • पैसिव की-लैस एंट्री सिस्टम, पुश-बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ

इसके अलावा नई स्विफ्ट में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. सेफ्टी फीचर के तौर पर नई स्विफ्ट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट सीट बेल्ट, प्रीटेंशनर्स, फॉर्स लिमिटर्स और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर मिलेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Feb 2018,01:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT