Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑटो एक्सपो 2018 में पेश की गई Renault Zoe, ये हैं फीचर्स...

ऑटो एक्सपो 2018 में पेश की गई Renault Zoe, ये हैं फीचर्स...

भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक कार के मार्केट को देखते हुए रेनो जोए को लॉन्च किया गया है.

शादाब मोइज़ी
टेक और ऑटो
Published:
ऑटो एक्सपो 2018 में पेश की गई Renault Zoe
i
ऑटो एक्सपो 2018 में पेश की गई Renault Zoe
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

फ्रांस की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी रेनो ने आज ऑटो एक्सपो 2018 में इलेक्ट्रिक कांसेप्ट वाहनों ट्रेजर और जोए ई-स्पोर्ट को पेश किया. कंपनी ने फॉर्मूला वन कार आर.एस.17 को भी पेश कर दिया है. इसके साथ ही क्विड सुपर हीरो एडिशन की सीरीज को भी पेश किया गया है.

भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक कार के मार्केट को देखते हुए रेनो जोए को लॉन्च किया गया है. बताया जा रहा है कि पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर बनी ये कार एक बार चार्जिंग के बाद 300 किमी तक चल सकती है. ये कार लगभग एक घंटे में 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज हो जाती है.

ऑटो एक्सपो 2018 में पेश की गई Renault Zoe(फोटो: क्विंट हिंदी)

जोए ई-स्पोर्ट को हल्के कार्बन फाइबर से बनाया गया है. इसके कारण यह महज 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.

रेनो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘हमने डिजायन व प्रौद्योगिकी को लेकर बदलाव देखा है. वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक कारों की ओर झुकाव बढ़ा है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में अपने भविष्य को लेकर काफी सकारात्मक और उत्साहित है. भारत उसकी वैश्विक रणनीति का अहम हिस्सा है. साहनी ने कहा कि भारत 2021 तक विश्व का तीसरा बड़ा वाहन बाजार बन जाएगा. कंपनी यहां के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को लेकर गंभीर है.

बुधवार को पेश की गई ट्रेजर 4.7 मीटर लंबा, 2.18 मीटर चौड़ा और 1.08 मीटर ऊंचा है. ये दो सीटों वाला वाहन है.

ऑटो एक्सपो में क्या है खास?

ये ऑटो एक्सपो का 14वां एडिशन है. हालांकि, अभी ये आम लोगों के लिए नहीं खुला है. दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां मीडिया के सामने अपनी कई कारें और बाइक्स पेश कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2018: मारुति सुजुकी ने पेश की नई Concept Future-S

इस साल के ऑटो एक्सपो में 24 नई गाड़ियां लॉन्च होंगी, जबकि 100 से ज्यादा व्हीकल्स को पेश किया जाएगा. आम लोगों के लिए ऑटो एक्सपो 9 फरवरी से खुलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT