Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Auto Expo 2020 हो रहा शुरू, जानिए कहां से कैसे खरीदें टिकट

Auto Expo 2020 हो रहा शुरू, जानिए कहां से कैसे खरीदें टिकट

ऑटो एक्सपो 2020 का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जानिए कब, कैसे और कितने में खरीद सकते हैं टिकट

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
Auto Expo 2020 Date and Venue: ऑटो एक्सपो का पता और जानिए टिकट कीमत
i
Auto Expo 2020 Date and Venue: ऑटो एक्सपो का पता और जानिए टिकट कीमत
(फोटो- The Quint)

advertisement

बाइक और कार के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. देश के सबसे बड़े ऑटो शो 'Auto Expo' 5 फरवरी से शुरू हो रहा है. ऑटो एक्सपो 5 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2020 तक चलेगा. Auto Expo 2020 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो में होगा. साल 2018 और 2016 का भी ऑटो एक्सपो भी इसी जगह पर आयोजित किया गया था.

ऑटो एक्सपो 2020 में हिस्सा लेने वाले कंपनियों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. ऑटो इंडस्ट्री में चल रही सुस्ती को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ बड़े कार और बाइक निर्माता कंपनियां ऑटो एक्सपो का हिस्सा नहीं बनेंगी. फिलहाल किन कंपनियों का जलवा ऑटो एक्सपो 2020 में देखने को मिला, इसकी जानकारी में थोड़ा समय है. अगर आप भी ऑटो एक्सपो 2020 का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जानिए कब, कैसे और कितने में खरीद सकते हैं टिकट:

Auto Expo 2020 Date: कब से शुरू हो रहा ऑटो एक्सपो?

ऑटो एक्सपो का आयोजन 5 फरवरी से 12 फरवरी 2020 तक किया जाएगा.

Auto Expo 2020: जानिए वेन्यू

ऑटो एक्सपो 2020 का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट, नॉलेज पार्क-II गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा में होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Auto Expo Schedule 2020: इवेंट का पूरा शेड्यूल

  1. 7 फरवरी को बिजनेस हॉवर्स डे सुबह 11 बजे से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक चलेगा. जिसकी टिकट कीमत 750 रुपये है.
  2. 8-12 फरवरी को जनरल एंट्री होगी. जिसका समय सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक है.

Auto Expo Ticket Prices 2020: टिकट कीमत

ऑटो एक्सपो 2020 में टिकट कीमत 350 रुपये है. ध्यान रहे कि 18 साल से कम उम्र में बच्चों को ऑटो एक्सपो में एंट्री नहीं दी जाएगी.

Auto Expo 2020 Tickets booking online: यहां से बुक करें टिकट

ऑटो एक्सपो टिकट को ऑनलाइन खरीदने के लिए bookmyshow.com पर विजिट कर सकते हैं.

ऑटो एक्सपो का हर दूसरे साल आयोजन होता है. इसका आयोजन ऑटोमोटिव कम्पोनेन्ट्स मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA), कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से किया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jan 2020,05:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT