ऑटो एक्सो 2020 में कोरोनावायरस का डर, हर जगह दिखा मास्क

कोरोनावायरस के डर के साए के बीच ऑटो एक्सपो 2020 की बुधवार को ग्रेटर नोएडा में शुरुआत हुई.

क्विंट हिंदी
ऑटो रिव्यू
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कोरोनावायरस के डर के साए के बीच ऑटो एक्सपो 2020 की बुधवार को ग्रेटर नोएडा में शुरुआत हुई. यहां चार में से एक प्रतिभागी मास्क पहने दिखाई दिया. ऑटो एक्सपो 2020, आगंतुकों के लिहाज से एशिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो का 15वां वर्जन है. हालांकि, मोटर शो में चीनी की मौजूदगी कमहै, फिर भी लोग एहतियात बरत रहे हैं और मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ऑटो एक्सपो में लोग एहतियात बरत रहे हैं और मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.(फोटो: क्विंट हिंदी)

ह्युंदई दक्षिण कोरिया के साथ काम करने वाले जोंग ने कहा, "हम दक्षिण कोरिया से हैं और कोरोनावायरस के वैश्विक प्रभाव के कारण, हम कोई भी मौका नहीं देना चाहते. हालांकि, जब मैं यात्रा करता हूं तो मास्क पहनता हूं, लेकिन इस बार हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं." ऑटो एक्सपो बुधवार को चुनिंदा लोगों के लिए खुला और शुक्रवार से औपचारिक रूप से लोगों के लिए खुल जाएगा.

फर्स्ट पार्टनर्स के कार्यकारी दिलीप यादव ने कहा, "ये सामान्य नहीं है कि इतने सारे लोग ऑटो एक्सपो में मास्क पहन रहे हैं. हालांकि, चीन के लोग नहीं दिख रहे हैं, लेकिन चीनी कंपनियां भाग ले रही हैं, इसलिए सावधानी बेहतर है."

कोरोनावायरस के डर की वजह से जागरूक हैं(फोटो: क्विंट हिंदी)

इस शो में 15 से अधिक स्टार्ट-अप, दूरसंचार, वैकल्पिक ईंधन, इलेक्ट्रिक वाहन और सोशल मीडिया फर्म हैं.

'कोरोनावायरस के डर की वजह से जागरूक हैं'

गाडीफाई के संपादक गगन चौधरी ने कहा, "हम में से ज्यादातर के मास्क के साथ देखे जाने की वजह एक ही है. हम कोरोनावायरस के डर की वजह से जागरूक हैं. हालांकि, चीनी कंपनियों के स्टॉल उनके भारतीय कर्मचारियों/प्रतिनिधियों द्वारा प्रबंधित किए जा रहे हैं. फिर भी हम कोई मौका नहीं दे सकते."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीन में 490 की मौत, 24 हजार से ज्यादा कन्फर्म केस

चीन में कोरानावायरस की वजह से अभी तक 490 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24324 तक पहुंच चुकी है. इस वायरस के खतरे के दायरे में 20 से ज्यादा देश आ चुके हैं. भारत के केरल में भी कोरोनावायरस के 3 मामलों की पुष्टि हुई है.

चीन के स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, 4 फरवरी को वहां कोरोनावायरस की वजह से 65 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,887 नए कन्फर्म केस सामने आए. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा लोगों की मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं.

हुबेई की राजधानी वुहान में दिसंबर में कोरोनावायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और अब यह संक्रमण दुनिया के कई हिस्सों में फैल गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT