advertisement
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 के पहले दिन 5 फरवरी को शानदार आगाज किया है. कंपनी जो मॉडल एक्सपो में लॉन्च किए वो कुछ दिन में बाजार में मिलने लगेंगे. टाटा ने हैरियर ऑटोमैटिक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने बताया है कि हैरियर के नए वेरियंट में BS6 इंजन होगा.
कंपनी ने अपडेटेड टाटा हैरियर लॉन्च कर दी है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.25 लाख रुपये बताई है.
टाटा हैरियर को D8 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. यही प्लेटफॉर्म जैगुआर लैंड रोवर में भी इस्तेमाल हुआ था. इसे ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म कहा गया था. हमने दिसंबर 2018 के आस-पास टाटा हैरियर की टैस्ट ड्राइव की थी. लेकिन तब हमें इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन और फोर व्हील ड्राइव के न होने के चलते निराशा हाथ लगी थी. लेकिन टाटा ने अब इसे भी ग्राहकों की झोली में डाल दिया है.
हैरियर पांच सीटर गाड़ी है. इसमें जगह की कोई कमी नहीं महसूस होती. इसके इंटीरियर में काले और भूरे से रंग की थीम है. साथ ही डैशबोर्ड पर फॉक्स लकड़ी की पैनलिंग है. हैरियर में फिएट का 2 लीटर वाला क्रायोटेक डीजल इंजन है. जीप कंपास में भी यही इंजन लगा हुआ है. टाटा का दावा है कि नई वाली हैरियर में 170PS का पवार है.
ऑटो एक्सपो का हर दूसरे साल आयोजन होता है. इसका आयोजन ऑटोमोटिव कम्पोनेन्ट्स मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA), कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)