Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Auto review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ये है दुनिया की सबसे फुर्तीली सुपरकार, इसकी रफ्तार उड़ा देगी होश

ये है दुनिया की सबसे फुर्तीली सुपरकार, इसकी रफ्तार उड़ा देगी होश

कंपनी का दावा है कि 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे महज 2.7 सेकंड का समय लगता है.

कारदेखो
ऑटो रिव्यू
Updated:


दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक सुपरकार की रफ्तार उड़ा देगी होश (फोटो: कारदेखो)
i
दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक सुपरकार की रफ्तार उड़ा देगी होश (फोटो: कारदेखो)
null

advertisement

चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी नेक्स्टईवी ने लंदन में अपने नए ब्रांड ‘नियो’ के तहत बनाई गई पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार ‘नियो ईपी9’ को पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक कार है.

नियो ईपी9 की रफ्तार जांचने के लिए इसे जर्मनी के मशहूर रेस ट्रैक नॉर्डस्क्लिफ पर दौड़ाया गया. यह ट्रैक करीब 20 किलोमीटर तक फैला हुआ है. वहां इस कार ने ट्रैक का एक चक्कर 7 मिनट 5.12 सेकंड में पूरा किया.

कार ने 20 किलोमीटर का एक चक्कर 7 मिनट 5.12 सेकंड में पूरा किया (फोटो: कारदेखो)

इसके साथ ही नियो ईपी9 ने ट्रैक पर सबसे जल्दी चक्कर पूरा करने का खिताब भी अपने नाम किया. पहले यह खिताब टोयोटा की टीएमजी ईवी पी002 के पास था, जिसका टाइम 7 मिनट 22.329 सेकंड था.

दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक सुपरकार (फोटो: कारदेखो)

2.7 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किमी की रफ्तार

कंपनी का दावा है कि नियो ईपी9 की पावर एक मेगावॉट यानी 1360 पीएस है. इस में चार इलेक्ट्रिक मोटर और चार गियरबॉक्स लगे है. जिसकी बदौलत 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे महज 2.7 सेकंड का समय लगता है, जबकि 7.1 सेकंड में यह कार 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है.

दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक सुपरकार (फोटो: कारदेखो)

इस कार की टॉप स्पीड 313 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है. कंपनी के मुताबिक इसमें इंटरचार्जेबल बैटरी सिस्टम लगा है, जिससे कार की बैटरी 45 मिनट में चार्ज हो जाती है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 427 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है.

ईपी9 को बनाने में कस्टमाइज़्ड कार्बन फाइबर मैटेरियल का काफी इस्तेमाल हुआ है. यह कार ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉज़ी में इस्तेमाल होने वाले ई-कंट्रोल स्ट्रक्चर और सेंसर सिस्टम से भी लैस है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Nov 2016,05:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT