KTM ने 1.18 लाख रुपए में उतारी 125 Duke,मुकाबला होगा 150cc बाइक से

KTM की नई बाइक आने से 150cc में फिक्र

क्विंट हिंदी
ऑटो रिव्यू
Updated:
(फोटो- KTM)
i
null
(फोटो- KTM)

advertisement

फर्राटा बाइक बनाने वाली KTM ने 125cc सेग्मेंट में 125 ड्यूक बाइक उतार दी है. 1.18 लाख रुपए कीमत वाली KTM की ये सबसे सस्ती बाइक होगी.

टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी 125cc बाइक सेग्मेंट में ये सबसे ज्यादा एडवांस बाइक होगी.

(फोटो- KTM)

KTM 125 ड्यूक की खासियत

  • 125cc सेगमेंट की अकेली बाइक जिसमें अगले और पिछले दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक और ABS
  • ज्यादातर खासियत 200cc बाइक की तरह
  • अलॉय व्हील, पीछे सिंगल सस्पेंशन
  • सुपर बाइक की तरह डायनामिक बॉडी

इंजन

  • 124.7 cc लिक्विड कूल्ड
  • सिंगल सिलेंडर
  • 6 स्पीड गियर
  • 14.5 bhp पावर

वजन- 148 किलो

KTM 125 ड्यूक भले ही सुपरबाइक की तरफ पावरफुल नहीं हो पर 125cc सेगमेंट में इससे ज्यादा स्पोर्टी और रफ्तार वाली बाइक नहीं है.

किससे होगा मुकाबला

सिर्फ सुजकी Gixxer 150 SF ही मुकाबला करने की स्थिति में है. वैसे 125cc सेगमेंट में इस बाइक को टक्कर देने वाली कोई दूसरी बाइक अभी नहीं है.

वैसे हीरो ग्लेमर, होंडा CB शाइन और बजाज V12 भी 125cc सेगमेंट में लंबे वक्त से हैं. लेकिन KTM के आने के बाद इनके लिए मुकाबला बहुत मुश्किल हो जाएगा .

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या KTM 125 Duke कमाल दिखा पाएगी

कीमत के लिहाज से तो शायद KTM दूसरी बाइक को टक्कर नहीं दे पाएगी. लेकिन कीमत के लिहाज से KTM इस सेगमेंट की सबसे महंगी बाइक है.

ग्लेमर, शाइन और बजाज V12 का दाम 70,000 रुपए के आसपास ही है. यानी KTM से करीब 50 हजार रुपए सस्ती. पर 70 हजार रुपए की इन बाइक में ABS नहीं है और ये स्पोर्ट्स बाइक भी नहीं हैं.

125cc बाइक सेगमेंट में ज्यादातर खरीदार के लिए दाम बेहद अहम होता है. फिर भी ऐसे खऱीदार जिन्हें स्पीड और सेफ्टी दोनों चाहिए उनके लिए ड्यूक अच्छा सौदा होगी.

वैसे KTM का असली मुकाबला 150cc रेंज की यामाहा R15 और सुजुकी Gixxer 150 SF से ज्यादा होगा और इसमें भी KTM आगे निकल सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Nov 2018,06:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT