Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Auto review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मारुति सुजुकी ने 2 इंजन वाली वैगन आर की लॉन्च, ये हैं खूबियां

मारुति सुजुकी ने 2 इंजन वाली वैगन आर की लॉन्च, ये हैं खूबियां

मारुती सुजुकी ने की है नई वेगन आर कार लॉन्च, जानिए क्या क्या है नए फीचर

क्विंट हिंदी
ऑटो रिव्यू
Published:
मारुति की नई वैगन आर
i
मारुति की नई वैगन आर
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

मारुति सुजुकी ने वैगन आर का 2019 मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस नए मॉडल में दो अलग इंजन की चॉइस भी दी गई है. मारुति सुजुकी वैगन आर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख 19 हजार से शुरू होती है जो 5 लाख 69 हजार तक जाती है.

कंपनी का कहना है कि 12,000 लोगों ने इसकी बुकिंग भी कर ली है. इस नई वैगन आर में वो सभी खूबियां हैं जो इसे खास बनाती हैं. इसका वजन कम है पर पहले से ज्यादा मजबूत है, इंटीरियर स्पेस ज्यादा है.

इस नई वैगन आर में वो सभी खूबियां हैं जो इसे खास बनाती हैं. इसका वजन कम है पर पहले से ज्यादा मजबूत है, इंटेरियर स्पेस ज्यादा है.

2019 वैगन आर का रेयर लुक(फोटो: मारुती सुजुकी)

अगर आपको याद हो, ह्युंदई ने हाल ही में सैंट्रो कार को फिर से लॉन्च किया था, जो कि साल 1999 से वैगन आर का कंपिटिटर है. वैसे वैगन आर ने साल 1999 में बाजार में एंट्री मारी थी पर सैंट्रो 1998 से ही बाजार में धूम मचा रहा था. कड़ी टक्कर के बावजूद वैगन आर ने चुनौती स्वीकारते हुए बाजार में जगह बनाई. आज भी वैगन आर की 10,500 कारें हर महीने बिकती हैं.

वैगन आर ने अपना पहले की तरह ‘डब्बे’ जैसा डिजाइन बरकरार रखा है(फोटो: मारुती सुजुकी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2019 मारुति सुजुकी वैगन आर की कीमतें

  • Wagon-R LXI 1.0 मैनुअल: Rs 4,19,000
  • Wagon-R VXI 1.0 मैनुअल: Rs 4,69,000
  • Wagon-R VXI 1.0 ऑटोमेटिक: Rs 5,16,000
  • Wagon-R VXI 1.2 मैनुअल: Rs 4,89,000
  • Wagon-R ZXI 1.2 मैनुअल: Rs 5,22,000
  • Wagon-R VXI 1.2 ऑटोमेटिक: Rs 5,36,000
  • Wagon-R ZXI 1.2 ऑटोमेटिक: Rs 5,69,000
नई वैगन आर में हैं दो इंजन चॉइस(फोटो: मारुती सुजुकी)

नई वैगन आर में क्या है नया?

नई वैगन आर में बड़े इंजन की चॉइस है. जबकि छोटे वेरियेंट में तीन सिलेंडर. 1 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन जो देता है 68पीएस की पावर और 90एनएम का टोर्क, टॉप-स्पेक जेड वेरियेंट 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और ज्यादा ताकतवर होगा, जो कि अभी स्विफ्ट डिजायर, बैलेनो और इग्निस के पास है. ये कार 83 पीएस के पावर के साथ 115एनएम टोर्क देता है.

दोनों ही चॉइस में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और साथ में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन जो कि एक आम ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार की तरह है.

बड़ा सवाल अभी भी ये है कि, कितना देती है? तो बता दें कि इस 1-लीटर इंजन की फ्यूल एफिशिएंसी 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर की है. वहीं 1.2 लीटर फ्यूल एफिशिएंसी 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT