Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Auto review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टाटा ने छुपाई हैक्सा से जुड़ी ये बड़ी बात, जानकर हो जाएंगे हैरान  

टाटा ने छुपाई हैक्सा से जुड़ी ये बड़ी बात, जानकर हो जाएंगे हैरान  

टाटा कंपनी की बड़ी ट्रिक आखिरकार पकड़ में आ गई

कारदेखो
ऑटो रिव्यू
Updated:
(फोटो: TATA मोटर्स)
i
(फोटो: TATA मोटर्स)
null

advertisement

टाटा मोटर्स ने बुधवार को टाटा हैक्सा को पेश किया और इसकी ढेरों खूबियां तो बताईं लेकिन इससे जुड़ी एक चौंकाने वाली बात को छुपा गई, जिसका पता अब चला है. मामला ये है कि हैक्सा को लॉन्च से पहले ही अच्छी प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई थी. कंपनी ने इसकी बुकिंग पिछले साल नवम्बर महीने में शुरू की थी और एडवांस बुकिंग की वजह से हैक्सा लॉन्च से पहले ही 2 महीने की वेटिंग पर चली गई है. इसका मतलब ये है कि अगर आज आप हैक्सा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा इंतज़ार करना होगा.

कंपनी के मुताबिक हैक्सा के ऑटोमैटिक वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा आ रही है, हैक्सा को जितनी बुकिंग मिली हैं, उनमें से 60 फीसदी बुकिंग ऑटोमैटिक वर्जन के लिए हैं और 40 फीसदी मांग मैनुअल वेरिएंट की है. इसका मतलब ये है कि हैक्सा के एक्सएमए और एक्सटीए वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा है, ये दोनों ही ऑटोमैटिक वेरिएंट हैं, एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सटी ऑल-व्हील-ड्राइव की मांग इनसे थोड़ी कम है.

टाटा हैक्सा को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने का अहम कारण इसका आकर्षक डिजायन, एडवांस फीचर और आक्रामक कीमत का होना है. हैक्सा की कीमत 11.99 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 17.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसका मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी-500 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है. हैक्सा में दमदार इंजन और ऑफरोडिंग फीचर आने के कारण यह सफारी स्टॉर्म फैंस को भी अपनी ओर लुभा रही है.

बीते साल टाटा मोटर्स ने टियागो हैचबैक को लॉन्च किया था, इस छोटी कार ने कंपनी को पैसेंजर कार सेगमेंट में एक अच्छी पहचान दिलाई. संभावना है कि हैक्सा भी कंपनी के लिए कुछ ऐसी ही सफलता जुटाएगी. टाटा मोटर्स की योजना जल्द ही दो और नई कारें लाने की है, इनमें एक है काइट 5 सेडान और दूसरी है कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन, ये दोनों ही टियागो की तरह नई डिजायन थीम पर बनी होंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jan 2017,12:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT