advertisement
Whatsapp पर अब आप चैटिंग के साथ-साथ शॉपिंग का शौक भी पूरा सकते हैं. Whatsapp पर अब आपको ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा मिलने जा रही है. वॉट्सऐप बिजनेस के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. कुछ नए फीचर आए हैं. यानी अब आप चैट करते-करते शॉपिंग भी कर सकते हैं.
फेसबुक के F8 एनुअल डिवलेपर कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान करते हुए मार्क जकरबर्ग ने कहा-
नए फीचर के साथ, यूजर्स किसी बिजनेस ब्रैंड के साथ चैट करने पर उसका कैटलॉग देख पाएंगे और उसमें से अपनी पसंद का प्रोडक्ट चुन सकेंगे. कंपनी के मुताबिक वॉट्सऐप से किए गए पेमेंट्स सिक्योर होंगे. हालांकि सरकार चाहती है कि पेमेंट से जुड़ा डेटा कंपनी भारत में ही स्टोर करे.
वॉट्सऐप बिजनेस के लिए कंपनी ने प्रोडक्ट कैटलॉग का ऑप्शन दिया है. कंपनी की तरफ से वॉट्सऐप पर ही आपको प्रोडक्ट की लिस्ट दे दी जाएगी और उसकी कीमत भी. चैट के दौरान ही वहां आप अपना पसंद प्रोडक्ट चुन पाएंगे और वहीं से सीधे पेमेंट करेगें.
इस इवेंट में फेसबुक ने इंस्टाग्राम शॉपिंग के बारे में भी बाताया है कि कैसे कस्टमर्स सीधे इंस्टाग्राम से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.
फेसबुक के F8 एनुअल डिवलेपर कॉन्फ्रेंस में मार्क ने बताया पैसे भेजना किसी को फोटो भेजने जितना ही आसान होगा. वॉट्सऐप भारत के करीब एक लाख लोगों के साथ पहले से ही इसपर परीक्षण कर रहा है, जिसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
फेसबुक अगले साल कई देशों में इस सर्विस को चालू करने पर काम कर रहा है. भारत में पेमेंट के लिए व्हाट्सएप का बीटा परीक्षण एक साल से अधिक समय से चल रहा है. पहले बीटा परीक्षण के एक महीने के भीतर लॉन्च करने की योजना थी. रिजर्व बैंक ने सभी पेमेंट सेवा प्रदान कंपनियों को भारतीय यूजर्स का डेटा भारत में ही स्टोर करने की बात कही है, जिस वजह से व्हाट्सऐप के पेमेंट फीचर को मंजूरी नहीं मिल पा रही थी. फेसबुक को सरकारों द्वारा डेटा के दुरुपयोग का डर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)