टाटा हैक्सा लॉन्च, कीमत 11.99 लाख से शुरू

टाटा हैक्सा के बारे में जानिए सबकुछ

कारदेखो
ऑटो रिव्यू
Updated:
(फोटो: फेसबुक/टाटा मोटर्स)
i
(फोटो: फेसबुक/टाटा मोटर्स)
null

advertisement

टाटा मोटर्स ने हैक्सा क्रॉसओवर को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरूआती कीमत 11.99 लाख रुपए है, जो 17.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. यह छह वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सएमए, एक्सटी, एक्सटीए और एक्सटी 4x4 में मिलेगी. इसका मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी500 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा.

इंजन की खासियत

  • टाटा हैक्सा में 2.2 लीटर का वेरीकोर 400 टर्बाे-डीज़ल इंजन दिया गया है.
  • यह इंजन दो तरह से पावर ट्यून किया गया है.
  • एंट्री लेवल वेरिएंट एक्सई में यह 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा.
  • वहीं, बाकी वेरिएंट में यह 156 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा.
  • बेस वेरिएंट एक्सई में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.
  • एक्सएम, एक्सटी और एक्सटी 4x4 में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा.
  • एक्सएमए और एक्सटीए वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टाटा हैक्सा को आरिया के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. देखने में यह काफी शार्प और आकर्षक है. नए डिजायन के साथ इसमें नए फीचर का इस्तेमाल हुआ है.

क्या है फीचर्स?

बेस वेरिएंट

  • ड्यूल-एयरबैग
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स
  • ऑल पावर विंडो
  • मैनुअल एसी के साथ सभी रो में रियर वेंट्स
  • आगे वाली दो पंक्ति में 12 वॉट का पावर सॉकेट
  • कूल्ड अपर ग्लोवबॉक्स
  • 6 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम के साथ कनेक्टनेक्स्ट टेक्नोलॉजी
  • प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर दिए गए हैं

हैक्सा के टॉप कैटेगरी वाले वेरिएंट एक्सटी, एक्सटीए और एक्सटी 4x4 में 19 इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रूफ रेल्स, फॉग लैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट समेत बाहर की तरफ कई जगह क्रोम फिनिशिंग जैसी खासियतें समाई है. केवल एक्सटी 4x4 वेरिएंट में फॉर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है.

जो उपभोक्ता अपनी हैक्सा को दूसरी हैक्सा से हटकर दिखाना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने तीन कस्टमाइजेबल किट, टफ़, लक्स और एक्सपेडिशन का विकल्प भी रखा है. कस्टमाइजेबल किट के अलावा कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज़ का विकल्प भी रखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jan 2017,05:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT