Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Auto review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BMW की 7-सीरीज में जुड़ी ये नई शानदार कार, कीमत 1.26 करोड़ रुपये  

BMW की 7-सीरीज में जुड़ी ये नई शानदार कार, कीमत 1.26 करोड़ रुपये  

BMW की शान में चार चांद लगाती ये पेट्रोल कार

कारदेखो
ऑटो रिव्यू
Updated:
(फोटो: The Quint)
i
(फोटो: The Quint)
null

advertisement

जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 7-सीरीज सेडान का पेट्रोल वेरिएंट 740एलआई डिजायन प्योर एक्सीलेंस सिग्नेचर लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपये (एक्स. शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. भारत में यह 7-सीरीज की कारों में पहली पेट्रोल कार है जिसे भारत में ही एसेंबल करके बेचा जाएगा.

(फोटो: Car Dekho)

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 740एलआई डिजायन प्योर एक्सीलेंस सिग्नेचर में 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 326 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने में इसे 5.6 सेकंड का समय लगता है. इसका माइलेज दावा 12.5 किलोमीटर प्रति लीटर है.

डिजायन की बात करें तो 740एलआई पेट्रोल में क्रोम फिनिशिंग वाली किडनी ग्रिल के साथ ग्रे स्ट्रट का इस्तेमाल हुआ है. इसके पिछले बम्पर और एग्जॉस्ट टिप्स पर भी क्रोम का इस्तेमाल हुआ है। ब्रेक क्लीपर्स ब्लैक कलर में हैं, इन पर बीएमडब्ल्यू का लोगो लगा हुआ है.

स्पेशल फीचर के तौर पर इस में डायनामिक डैंपर कंट्रोल, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, एक्टिव एयर स्ट्रीम किडनी ग्रिल, ब्रेक एनर्जी री-जनरेशन और कार्बन कोर कंस्ट्रक्शन जैसे फीचर शामिल किए गए हैं. सुरक्षा के लिए इस में फ्रंट, साइड और हैड एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक ट्रेक्शन कंट्रोल और कॉर्नर ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं.

(फोटो: Car Dekho)

अब आते हैं केबिन की तरफ… यहां एम्बिएंट लाइटिंग, 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, बीएमडब्ल्यू जैस्चर कंट्रोल और मसाज फंक्शन वाली सीटें दी गई हैं. बीएमडब्ल्यू 740एलआई डिजायन प्योर एक्सीलेंस सिग्नेचर चार रंगों ब्लैक स्फीयर, कैशमियर सिल्वर, इंपीरियल ब्लू ब्रिलियंट इफेक्ट और मिनरल व्हाइट में मिलेगी.

(CarDekho.com इंडिया का बड़ी ऑटोमोबाइल पोर्टल है और गिरनारसोफ्ट का हिस्सा है. यह साइट देश में लॉन्च होने वाली गाड़ियों का विस्तृत विश्लेषण, तुलनात्मक अध्यन ,उनकी समीक्षा मुहैया कराती है. ये आर्टिकल कार देखो के साथ साझेदारी में पब्लिश किया गया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Dec 2016,01:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT