advertisement
Bajaj Pulsar NS125: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar NS125 को लांच किया है. बाइक ने इस नई बाइक की कीमत 93,690 रुपये रखी है. पुरानी Pulsar 125 मॉडल के मुकाबले नई Pulsar NS 125 करीब 20,000 रुपये महंगी है.
बजाज की इस नई 125 सीसी बाइक को चार अलग-अलग रंग विकल्पों बीच ब्लू (Beach Blue), फ़्यूरी ऑरेंज (Fiery Orange), बर्नट रेड(Burnt Red) और पेवर ग्रे (Pewter Grey) में उतारा गया है.
नई बजाज पल्सर NS125 ट्विन पायलट लैंप, हाई ग्लॉस मेटैलिक पेंट, पेरिमीटर फ्रेम, अलॉय व्हील्स, इनफिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप और स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ सिग्नेचर वुल्फ-आइड हेडलैम्प क्लस्टर से लैस है.
Bajaj Pulsar NS 125 में कंपनी ने 124.45 सीसी SOHC दो-वाल्व, एयर-कूल्ड DTS-i मोटर इंजन का प्रयोग किया है. यह इंजन 5- स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, साथ ही यह 7,500 आरपीएम पर 11 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 8,500 आरपीएम पर 12 बीएचपी की अधिकतम पावर देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)