Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bajaj ने लांच की नई Pulsar NS125, जानें कीमत व अन्य फीचर्स 

Bajaj ने लांच की नई Pulsar NS125, जानें कीमत व अन्य फीचर्स 

Bajaj Pulsar NS125: बाइक के फ्यूल कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 12 लीटर ईधन भरवाया जा सकता है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Bajaj Pulsar NS125: Bajaj ने लांच की नई Pulsar NS125, जानें कीमत व अन्य फीचर्स 
i
Bajaj Pulsar NS125: Bajaj ने लांच की नई Pulsar NS125, जानें कीमत व अन्य फीचर्स 
(फोटो-Bajaj Pulsar)

advertisement

Bajaj Pulsar NS125: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar NS125 को लांच किया है. बाइक ने इस नई बाइक की कीमत 93,690 रुपये रखी है. पुरानी Pulsar 125 मॉडल के मुकाबले नई Pulsar NS 125 करीब 20,000 रुपये महंगी है.

Bajaj Pulsar NS125: कलर विकल्प और डिजाइन

बजाज की इस नई 125 सीसी बाइक को चार अलग-अलग रंग विकल्पों बीच ब्लू (Beach Blue), फ़्यूरी ऑरेंज (Fiery Orange), बर्नट रेड(Burnt Red) और पेवर ग्रे (Pewter Grey) में उतारा गया है.

नई बजाज पल्सर NS125 ट्विन पायलट लैंप, हाई ग्लॉस मेटैलिक पेंट, पेरिमीटर फ्रेम, अलॉय व्हील्स, इनफिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप और स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ सिग्नेचर वुल्फ-आइड हेडलैम्प क्लस्टर से लैस है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Bajaj Pulsar NS125: इंजन और पॉवर

Bajaj Pulsar NS 125 में कंपनी ने 124.45 सीसी SOHC दो-वाल्व, एयर-कूल्ड DTS-i मोटर इंजन का प्रयोग किया है. यह इंजन 5- स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, साथ ही यह 7,500 आरपीएम पर 11 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 8,500 आरपीएम पर 12 बीएचपी की अधिकतम पावर देता है.

Bajaj Pulsar NS125 के अन्य फीचर्स

  • बाइक में 240मिमी का फ्रंट डिस्क और सीबीएस के साथ 130 मिमी का रीयर ड्रम लगा हुआ है.
  • वजन की बात करें तो इसका कर्ब वेट पल्सर 125 से 4 किग्रा अधिक है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नई पल्सर बाइक का वजन 144 किग्रा है.
  • बाइक के फ्यूल कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 12 लीटर ईधन भरवाया जा सकता है.
  • इसका ग्राउंड क्लियरेंस 179मिमी है.
  • दोनों सिरों पर 17 इंच का एलॉय व्हील्स है.
  • डिजाइन की बात करें तो नई बाइक एनएस फैक्शन के अन्य बाइक एनएस 160 और एनएस 200 की तरह दिखती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT