Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bsnl Prepaid Plans: 300 रुपये से कम वालें 5 रिचार्ज प्लान, 19 रुपये से शुरू

Bsnl Prepaid Plans: 300 रुपये से कम वालें 5 रिचार्ज प्लान, 19 रुपये से शुरू

Bsnl Prepaid Plans: भारत संचार निगम लिमिटेड अक्सर अपने ग्राहकों के लिए नए सस्ते प्रीपेड प्लान लेकर आता रहता है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bsnl Prepaid Plans</p></div>
i

Bsnl Prepaid Plans

(फोटो- PTI)

advertisement

BSNL Prepaid Plan: जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया भले ही ग्राहकों को महंगे प्लान ऑफर कर रहा हों, लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अक्सर अपने ग्राहकों के लिए नए सस्ते प्रीपेड प्लान लेकर आता रहता है. अगर आप अपने फोन के लिए नया रिचार्ज प्लान तलाश रहें है तो हम आपके लिए कुछ किफायती प्लान लेकर आए है, जिन्हें आप चेक कर सकते है. BSNL के इन सभी प्लान की कीमत 19 रुपये शुरू होती है और 300 रुपये तक है.

BSNL: 19 रुपये वाला प्लान

BSNL के 19 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है. इसके अलावा वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में 20 पैसे प्रति सेकेंड कॉल चार्ज लगता है. इस प्लान में ग्राहक को किसी प्रकार का डाटा व एसएमएस की सुबिधा नहीं मिलती है.

BSNL: 75 रुपये वाला प्लान

BSNL के 75 रुपये वाले प्लान में कुल 2GB डाटा मिलता है. प्लान में लॉकल और एसटीडी के लिए 200 मिनट मिलते हैं. प्लान में एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलते है. इस प्लान में रिंगटॉन फ्री मिलती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSNL: 147 रुपये वाला प्लान

BSNL के 147 रुपये वाले प्लान में कुल 10GB डाटा मिलता है. प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग व BSNL ट्यून्स फ्री मिलती है. इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है.

BSNL: 247 रुपये वाला प्लान

BSNL के 247 रुपये वाले प्लान में 50GB डाटा मिलता है, हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps तक कम हो जाती है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग व रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं. इसके अलावा इस प्लान में EROS Now का सब्सक्रिप्शन, BSNL ट्यून्स फ्री और अकाउंट बैलेंस में 10 रुपये टॉकटाइम मिलता है. प्लान में 30 दिन की वैधता मिलती है.

BSNL: 299 रुपये वाला प्लान

BSNL के 299 रुपये वाले प्लान में रोजाना 3GB डाटा मिलता है, हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps तक कम हो जाती है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग व रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं. प्लान में 30 दिन की वैधता मिलती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT