advertisement
BSNL Free 4G SIM Offer: सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड Airtel, Jio, Vodafone Idea को कड़ी टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीएसएनएल एक बार फिर मुफ्त 4जी सिम ऑफर (Free 4G SIM Offer) लेकर आई है.
यह ऑफर नए ग्राहक और MNP पोर्ट के जरिए प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन लेने वाले, दोनों ग्राहकों पर लागू होगा. यह ऑफर केरल टेलीकॉम सर्किल में लॉन्च किया गया है, जिसका लाभ 30 जून 2021 तक लिया जा सकेगा.
इस ऑफर के तहत बीएसएनएल का नया सिम लेने वाले ग्राहकों और किसी दूसरी कंपनी से पोर्ट करके बीएसएनएल में आने वाले ग्राहकों को सिम फ्री में दिया जाएगा. कंपनी के नए 4जी सिम की कीमत 20 रुपये होती है. हालांकि मुफ्त सिम ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को एक शर्त पूरी करनी होगी. उन्हें 100 रुपये से ज्यादा कीमत वाला FRC (फर्स्ट रिचार्ज कूपन) लेना होगा.
FRC वह पहला प्लान होता है, जिसे आप नए सिम कनेक्शन के लिए रिचार्ज करते हैं. यानी नया प्रीपेड सिम लेने पर किया जाने वाला रिचार्ज. इसे फर्स्ट रिचार्ज कूपन भी कहा जाता है. इसमें आपको वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और डेटा जैसी सुविधाएं भी मिलती है. हालांकि खास बात यह है कि इस रिचार्ज को सिर्फ नए ग्राहक की करा सकते हैं, यह कंपनी के अन्य प्रीपेड प्लान की बाद में उपयोग नहीं हो सकेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)